बागेश्वर:थाना बैजनाथ पुलिस द्वारा अवैध रूप से की जा रही भांग की खेती को किया गया नष्ट

ख़बर शेयर करें

उत्तराखण्ड सरकार द्वारा संचालित “नशा मुक्त उत्तराखण्ड” अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक बागेश्वर, श्री चंद्रशेखर घोडके के कुशल निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा मादक पदार्थों की अवैध तस्करी एवं उत्पादन के विरुद्ध सतत रूप से प्रभावी कार्रवाई की जा रही है l

      इसी क्रम में आज दिनांक 16/08/2025 को *प्रताप सिंह नगरकोटी थानाध्यक्ष बैजनाथ के नेतृत्व में* पुलिस टीम द्वारा ग्राम डंगोली, पिंगलो क्षेत्र में *करीब 04 नाली भूमि पर की जा रही अवैध भांग की खेती का पता लगाकर उक्त फसल को मौके पर नष्ट किया गया। थाना क्षेत्र मै नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत इस प्रकार की कार्यवाहियाँ निरंतर जारी रहेंगी।* 

साथ ही, मानस नेशनल नार्कोटिक्स हेल्पलाइन पोर्टल (1933) के बारे में आमजन को जानकारी प्रदान की गई एवं अपील की गई कि यदि किसी भी व्यक्ति को मादक पदार्थों से संबंधित कोई सूचना प्राप्त होती है, तो वह तत्काल मानस हेल्पलाइन 1933 के माध्यम से सूचना साझा करें, ताकि आवश्यक विधिक कार्रवाई अमल में लाई जा सके।

Ad Ad Ad