बागेश्वर:(बिग न्यूज) मुख्य विकास अधिकारी आर.सी. तिवारी ने किया विकास भवन में विभिन्न विभागीय कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर,

📌प्रशासन की प्राथमिकता – उपस्थिति व स्वच्छता में कोई समझौता नहीं

📌कार्यालयों में व्यवस्था सुधार हेतु सीडीओ का कड़ा संदेश

मुख्य विकास अधिकारी आर.सी. तिवारी ने आज विकास भवन बागेश्वर में विभिन्न विभागीय कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई विभागों में अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति अपूर्ण पाई गई तथा कई स्थानों पर कार्यालयीय अभिलेख व सामग्री अव्यवस्थित पाई गई।

निरीक्षण में जिला विकास कार्यालय, समाज कल्याण विभाग, वित्त एवं लेखा विभाग, ग्रामीण विकास, कृषि, उद्यान, पशुपालन, मछली पालन, डेयरी, ग्रामीण निर्माण विभाग, सहकारिता, उरेड़ा, पंचायतीराज, महिला सशक्तिकरण, युवा कल्याण, जल संस्थान, सेवायोजन, होम्योपैथिक तथा अन्य कार्यालयों में कुछ कर्मचारी ड्यूटी से अनुपस्थित पाए गए। मुख्य विकास अधिकारी ने अनुपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों से स्पष्टीकरण प्राप्त करने और तत्पश्चात अग्रिम आदेशों तक उनके वेतन आहरण पर रोक लगाने के निर्देश दिए।

मुख्य विकास अधिकारी ने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया कि वे कार्यालयों में बायोमेट्रिक मशीन से उपस्थिति दर्ज कराना सुनिश्चित करें और अनुपस्थित कार्मिकों का स्पष्ट विवरण उपलब्ध कराएँ। साथ ही सभी विभागीय प्रभारी यह सुनिश्चित करेंगे कि कार्यालय में पाई गई अव्यवस्थित सामग्री को शीघ्र व्यवस्थित किया जाए तथा परिसर एवं शौचालयों की नियमित साफ-सफाई की जाए।

मुख्य विकास अधिकारी ने सभी विभागाध्यक्ष/कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि भविष्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उन्होंने कहा कि कार्यालयों की स्वच्छता, अभिलेखों का सुव्यवस्थित रख-रखाव तथा समय पर उपस्थिति शासन की प्राथमिकता है, इसलिए सभी विभागाध्यक्ष अपने स्तर से सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करें।

Ad Ad Ad