बागेश्वर:(बिग न्यूज) DM ने जिला चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर,

जिलाधिकारी ने जिला चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण। दिए स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को बेहतर करने के निर्देश।

   जिलाधिकारी आकांक्षा कोंडे ने गुरुवार को जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चिकित्सालय में विभिन्न वार्डों का जायजा लिया, जिसमें ओपीडी फिजिशियन रूम, एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड रूम, इमर्जेंसी रूम, प्रसूति एवं लेबर रूम, दिव्यांग पुनर्वास केंद्र, नेत्र रोग कक्ष, बाल चिकित्सा वार्ड, जनरल वार्ड आदि शामिल रहे।


   निरीक्षण के दौरान उन्होंने दवाओं के स्टॉक रजिस्टरों की भी जांच की और मुख्य चिकित्सा अधिकारी से चिकित्सालय में उपलब्ध डॉक्टरों, सपोर्टिंग स्टाफ, दवाओं के स्टॉक, मेडिकल उपकरणों और एंबुलेंस की स्थिति के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की।



    जिलाधिकारी ने सीएमओ को जिला अस्पताल के सामने अनयूज्ड भवन को ध्वस्त करने के निर्देश दिए, ताकि उस स्थान पर मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण कर पार्किंग की समस्या को दूर किया जा सके। इसके अतिरिक्त उन्होंने अस्पताल में बिजली की तारों की पैनलिंग, स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने, क्यूआर कोड रिसीप्ट मशीन की मांग पर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने यूआईडी के निर्धारित लक्ष्य 9 हजार को आगामी 6 महीनों में पूर्ण करने और नव-निर्मित जिला चिकित्सालय भवन के निर्माण की नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही संबंधित एसडीएम को निर्देशित किया कि वे नियमित अंतराल पर जिला चिकित्सालय का निरीक्षण करें।
   डॉक्टरों की कमी को लेकर जिलाधिकारी ने आश्वस्त किया कि चिकित्सकों की रिक्त पदों को भरने के लिए शासन स्तर से मांग की जाएगी, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं में कोई बाधा न आए।
  इस दौरान एसडीएम प्रियंका रानी, सीएमओ कुमार आदित्य, डॉ तपन शर्मा,डॉ दीपक कुमार, सहित जिला अस्पताल के डॉक्टर्स मौजूद रहे।
Ad Ad Ad Ad