बागेश्वर:(बिग न्यूज) पुलिस का मेडिकल स्टोरों पर विशेष चेकिंग अभियान जारी,अनियमितता पाये जाने पर 05 मेडिकल संचालकों का 81 पुलिस एक्ट में किया चालान,


बागेश्वर पुलिस का मेडिकल स्टोरों पर विशेष चेकिंग अभियान जारी,
अनियमितता पाये जाने पर 05 मेडिकल संचालकों का 81 पुलिस एक्ट में किया चालान, व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की दी गयी सख्त हिदायत l
दिनांक 8.09.2025 को पुलिस अधीक्षक बागेश्वर श्री चन्द्रशेखर घोडके के दिशा-निर्देशन में व पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर श्री अजय साह, पुलिस उपाधीक्षक कपकोट श्री मनीष शर्मा के पर्यवेक्षण में जनपद पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में स्थित विभिन्न मेडिकल स्टोर्स में चैकिंग अभियान चलाया गया। चैकिंग के दौरान अनियमितता पाये जाने पर सम्बन्धित मेडिकल स्टोर संचालकों के विरुद् चालानी कार्यवाही करते हुए सख्त हिदायत/निम्न निर्देश दिए गए—
▪️चैकिंग के दौरान 05 मेडिकल स्टोर संचालकों (02 कपकोट, 02 काण्डा, 01 झिरौली) द्वारा बिना सीसीटीवी कैमरा लगाये मेडिकल स्टोर का संचालन किया जा रहा था जिस पर अनियमितता पाए जाने पर सम्बंधित संचालकों के विरुद्व पुलिस द्वारा 81 पुलिस एक्ट में चालानी कार्यवाही करते हुए अति शीघ्र सीसीटीवी कैमरे लगाने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही सख्त हिदायत दी गयी।

▪️ मेडिकल स्टोर को लाइसेंस की शर्तों के अनुरूप ही संचालित किया जाए।
▪️ दुकानों में अनिवार्य रूप से सीसीटीवी कैमरे लगाकर नियमित रूप से संचालित किए जाएं।
▪️प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री किसी भी दशा में न की जाए।
▪️बिना चिकित्सक की विधिवत पर्ची/सलाह के दवाओं की बिक्री न की जाए।
पुलिस ने स्पष्ट किया कि किसी भी मेडिकल स्टोर में अनियमितता पाई जाने पर सम्बन्धित के विरुद्व आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।जनपद पुलिस का उक्त चैकिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा।




