बागेश्वर:फायर टीम द्वारा लीसा डिपो छतीना का अग्नि– सुरक्षा एवं जोखिम के दृष्टिगत किया गया फायर रिस्क निरीक्षण ।
एस0पी0 बागेश्वर द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों/प्रभारी अग्निशमन अधिकारी बागेश्वर को जागरूकता अभियान चलाने को निर्देशित किया गया है।
जिसके क्रम में प्रभारी अग्निशमन अधिकारी, FSSO श्री जी. एस. रावत द्वारा वन विभाग के लीसा डिपो छतीना में वन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों को अग्निशमन के विषय में विभिन्न प्रकार के आगों का (वर्गीकरण) तथा उन आगों को बुझाने हेतु अलग –अलग प्रकार के फायर उपकरणों के प्रयोग तथा संचालन के बारे में जानकारी दी गई। फायर यूनिट द्वारा कृत्रिम आग लगाकर फायर एक्सटिंग्यूशर से आग बुझाने का डेमो दिया और अग्नि सुरक्षा की रोकथाम हेतु जागरूक किया गया।
उक्त अभियान आगे भी जारी रहेगा।