बागेश्वर:क्वालिटी कनेक्ट कैंपेन: जागरूकता और सुरक्षा का अभियान

ख़बर शेयर करें

विश्व मानक दिवस के अवसर पर भारतीय मानक ब्यूरो शाखा कार्यालय देहरादून द्वारा 1 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक “क्वालिटी कनेक्ट कैंपेन फॉर हाउसहोल्ड” चलाया जा रहा है। इस कैंपेन में स्टैंडर्ड क्लब के छात्र-छात्राएं अपने घर, परिवार और आस-पड़ोस के लोगों को भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा प्रमाणित उत्पादों के महत्व के प्रति जागरूक करेंगे।

कैंपेन के मुख्य बिंदु

  • बीआईएस केयर एप की जानकारी: छात्र-छात्राएं लोगों को बीआईएस केयर एप के उपयोग और इसके माध्यम से उत्पादों की जांच करने के तरीके बताएंगे।
  • उत्पादों की जांच: आईएसआई मार्क, हॉलमार्क और आर मार्क उत्पादों की जांच क्रमशः सीएमएल नंबर, एचयूआईडी नंबर और सीआरएस नंबर से करने की जानकारी दी जाएगी।
  • नकली उत्पादों की शिकायत: बीआईएस केयर एप के माध्यम से नकली उत्पादों की शिकायत दर्ज करने और संबंधित विक्रेता या निर्माता के प्रति विधिक कार्यवाही सुनिश्चित करने की जानकारी दी जाएगी।
  • जागरूक उपभोक्ता बनने का संदेश: छात्र-छात्राएं लोगों को जागरूक, जिम्मेदार और सतर्क उपभोक्ता बनने के लिए प्रोत्साहित करेंगे।

कैंपेन का उद्देश्य

इस कैंपेन का उद्देश्य लोगों को भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा प्रमाणित उत्पादों के महत्व और बीआईएस केयर एप के उपयोग के प्रति जागरूक करना है, ताकि वे अपने अधिकारों का सही तरीके से उपयोग कर सकें और सुरक्षित उत्पादों का चयन कर सकें।

प्रोत्साहन

भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा स्टैंडर्ड क्लब के छात्र-छल-छात्राओं को प्रोत्साहन स्वरूप धनराशि प्रदान की जाएगी। प्रत्येक छात्र न्यूनतम 25 लोगों को जागरूक करके उसका डॉक्यूमेंटेशन भी रखेगा, जिसे क्वालिटी कनेक्ट एप में दर्ज किया जाएगा।

Ad Ad Ad