बागेश्वर: डिग्री कालेज में आयोजित 10 दिवसीय NCC शिविर का आयोजन है जारी ,कैडेट ने जानी युद्ध की बारीकियां, कर्नल रविंद्र भंडारी ने दी कैडेट को महत्वपूर्ण जानकारियां भी

ख़बर शेयर करें

एनसीसी कैडेटों ने दस दिवसीय एनसीसी शिविर में सीखी युद्ध कला

डिग्री कालेज मैदान बागेश्वर में इन दिनों एनसीसी का दस दिवसीय शिविर का आयोजन जारी है। कैंप में एनसीसी कैडेट को कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी गई। कैंप के दौरान कैडेट को दुश्मन के साथ निपटने के लिए युद्ध कला सीखाई गई। उन्हें दुश्मनों को मात देना और उन्हें हराने की कला में निपूर्ण बनाया गया। कैडेटों ने युद्ध कला के दौरान अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।और शत प्रतिशत प्रतिभा का परिचय दिया।एनसीसी 81 बटालियन के कर्नल रविंद्र भंडारी ने युद्ध कला के गुर कैडेटों को सीखाए। उन्होंने कहा कि भारत के वीर सैनिक किसी भी विषम परिस्थितियों में भी दुश्मनों के दांत कट्ठे करने में पीछे नहीं रहते हैं। जंग के दौरान के माहौल के बारे में उनके द्वारा विस्तार से जानकारी दी गई। दुश्मन के ठिकानों को खोजना और उस पर प्रहार करना सीखाया। युद्धकला की प्रत्येक बारीकियां भी समझाई। इसके साथ ही प्रशिक्षण में नदी पार कर कैडेटों ने दुश्मनों की टोली पर सफल हमला भी किया। बौद्धिक सत्र के दौरान फील्ड कार्फ्ट, बेटल आदि की जानकारी हासिल की। इस दौरान एएनओ गंगा, सुनील पांडे, डा. कमल किशोर जोशी, नेत्र सिंह, सूबेदार बल बहादुर, सीएचएम राजन राणा भाट, हवलदार भूपेंद्र बिष्ट, लछम राम आदि उपस्थित थे।