बागेश्वर: राजकीय इंटर कॉलेज बागेश्वर में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऑनलाइन परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम को देखने ….
आज दिनांक 29 जनवरी 2024 को मुख्य शिक्षा अधिकारी बागेश्वर के मुख्य सभागार में विक्टर मोहन जोशी स्मारक राजकीय इंटर कॉलेज बागेश्वर में देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के ऑनलाइन परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम को देखने की व्यवस्था की गई. इस कार्यक्रम मैं कक्षा 10 एवं कक्षा 12 के परिषदीय परीक्षाओं के छात्र छात्राओं के साथ ही विद्यालय के शिक्षक एवं मुख्य शिक्षा अधिकारी गजेंद्र सिंह सौन एवं श्रीमती पार्वती दास जी माननीय विधायक विधानसभा बागेश्वर उपस्थित रहे.
विद्यालय के प्रधानाचार्य दीप चंद्र जोशी जी के द्वारा दोनों अतिथियों का पुष्प कुछ भेंट कर स्वागत किया गया और मुख्य शिक्षा अधिकारी के द्वारा विधायक का साल उड़ाकर सम्मान किया गया.
कार्यक्रम के शुभारंभ के पश्चात नियत समय पर छात्रों के द्वारा भी प्रधानमंत्री के संबोधन को सुना गया. परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में देश भर के छात्रों द्वारा प्रधानमंत्री से परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए विभिन्न प्रश्न पूछे गए उत्तराखंड की ओर से उधम सिंह नगर जिले की छात्रा के द्वारा प्रधानमंत्री से प्रश्न पूछा गया. प्रधानमंत्री के द्वारा सरल और व्यावहारिक तरीके से छात्रों के परीक्षा से संबंधित प्रश्नों का उत्तर दिया गया. कार्यक्रम के पश्चात श्रीमती पार्वती दास माननीय विधायक विधानसभा क्षेत्र बागेश्वर द्वारा छात्रों को संबोधित करते हुए कहा गया की सभी परीक्षार्थी प्रधानमंत्री के परीक्षा पर चर्चा के को गंभीरता पूर्व सुनते हुए अपने व्यवहार में अपने और परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करें इन परीक्षाओं के साथ-साथ उनके द्वारा सभी परीक्षार्थियों को आगामी परीक्षाओं में अच्छे प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी गई.
मुख्य शिक्षा अधिकारी गजेंद्र सिंह सोन के द्वारा छात्रों को संबोधित करते हुए कहा गया परीक्षा के लिए आपकी तैयारी अच्छी हैं तो परीक्षाएं उत्साह भी है और उमंग भी है इसलिए परीक्षाओ से पूर्व परीक्षा की पर्याप्त तैयारी करें और लगातार अपने गुरुजनों और माता-पिता व अभिभावकों से दिशा निर्देश प्राप्त करते हुए अपना पूरा ध्यान आगामी बोर्ड परीक्षाओं पर लगाये और खूब मेहनत करें. अपने माता-पिता घर परिवार सहित अपने स्कूल का नाम रोशन करें. उनके द्वारा समस्त छात्रों को आगामी बोर्ड परीक्षाओं की शुभकामनाएं प्रदान की गई.
विद्यालय के प्रधानाचार्य दीपचंद जोशी के द्वारा छात्रों के उत्साह वर्धन के लिए विधायक एवं मुख्य शिक्षा अधिकारी महोदय के छात्रों के संबोधन और इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में अपना समय देने के लिए आभार व्यक्त किया गया और छात्रों से भी प्रधानमंत्री के साथ ही विधायक एवं मुख्य शिक्षा अधिकारी बागेश्वर द्वारा परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बताए गए बातों को गंभीरता से लेते हुए सभी का आभार व्यक्त किया गया. कार्यक्रम राजेश कुमार आगरी,संजय कुमार टम्टा, सुरेश राम, आलम रामपाल, जितेंद्र कुमार जोशी,प्रताप सिंह मेहरा, आदि शिक्षकों सहित बी एड प्रशिक्षु उपस्थित रहे.
धन्यवाद
भवदीय
प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज बागेश्वर