बागेश्वर: नगर व्यापार संघ की बैठक संपन्न, ये निर्णय लिए गए?
आज रविवार बाबा बागनाथ जी के प्रांगण में नगर व्यापार संघ बागेश्वर की मासिक बैठक रखी गई है।
जिसने निम्न बिंदुओ पर चर्चा कर निर्णय लिया गया।
1अस्थाई मेंबरशिप से हुई (85700)रुपए आय को किस प्रकार नगर व्यापारियों के हित के लिए उपयोग किया जा सके । इसलिए सर्वप्रथम बाबा बागनाथ जी के मंदिर में नगर व्यापार संघ बागेश्वर द्वारा वाटर डिस्पेंसर (वाटर कूलर) लगवाया जायेगा व बाकी राशि को नगर व्यापार संघ कोष में रखा जाएगा।
2 झूला पुल शीर्ण हो चुकी थी इसलिए जिला प्रशासन द्वारा झूला पुल उत्तरायणी मेले के दौरान पूर्ण रूप से बंद किया था। जो मेले के बाद खोल दी गई है। इसलिए जिला प्रशासन से वार्ता कर झूला पुल का जीर्णोधार करवाया जायेगा।
3= 14.09.2022 को नगर व्यापार संघ बागेश्वर चुनाव में श्रीमती गंगा पाठक जी को किसी बाइक वाले ने टक्कर मार दी थी जिसने पैर टूट गया था जिस कारण उनकी दुकान 4 महीने से बंद थी । इसलिए नगर व्यापार संघ द्वारा उन्हें 11000 रुपए की आर्थिक मदत की जाएगी।
4. उत्तरायणी मेले में दुगबाजार में मदन थापा जी की दुकान में आग लग गई थी । परंतु वह व्यापार संघ बागेश्वर के सदस्य नहीं है इसलिए उन्हें कोई आर्थिक सहयोग व्यापार संघ द्वारा नही दिया जा सकता है।
कवि जोशी अध्यक्ष व्यापार संघ बागेश्वर ने कहा कि किसी भी व्यापारी का शोषण प्रशासन द्वारा किया जायेगा तो उसके लिए व्यापार संघ सदैव हर स्तर की लड़ाई लड़ने को तैयार है। उन्होंने कहा कि मुझे व्यापारियों ने उनकी आवाज बना कर ही चुन कर भेजा है और में सदैव अपने सभी व्यापारी साथियों की लड़ाई में उनके साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा हूं और हमेशा खड़ा रहूंगा।
कार्यक्रम में कवि जोशी अध्यक्ष नगर व्यापार संघ बागेश्वर,हेम जोशी उपाध्यक्ष,इंदु चौधरी उपाध्यक्ष,राहुल साह सह सचिव,अनिल कार्की,
विपिन लाल साह,नवीन साह,निर्मल साह,तिलक तिवारी,रवि साह,अनिल साह,कमल कोरंगा,रोहित पंत,मनोज अधिकारी,संजय वर्मा,किशन सोनी,मोहमद सुहेल,महिपाल सिंह,अमित रस्तोगी,उदित रस्तोगी,अर्जुन कोडक,संजय साह,पंकज कांडपाल,ऋतिक रस्तोगी आदि मौजूद थे।