बागेश्वर: जिला चिकित्सालय में बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर कांग्रेस संगठन महामंत्री ‘कवि’ का एक दिवसीय उपवास

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर जिले की बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी तत्वाधान में कांग्रेस जिला महामंत्री संगठन कवि जोशी ने जिले के जनप्रतिनिधियों को अपने कर्तव्य और जनता से किए वादों को याद दिलाने के लिए जिला अस्पताल में एक दिवसीय उपवास किया।

जिला चिकित्सालय में चले उपवास के दौरान कवि जोशी ने बताया की बागेश्वर जिला अस्पताल की स्वास्थ्य सेवा बदहाल हो चुकी है यहां लंबे समय से निर्माण कार्य चल रहा है लेकिन उसके खत्म होने का कोई समय निश्चित नहीं है। लगातार निर्माण कार्य करने वाले ठेकेदार के द्वारा समय लिया जा रहा है 3 महीने में खत्म होने वाला काम 7 महीने से अधिक चल गया है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की देखने को मिली है। उन्होंने कहा कि बागेश्वर जिला अस्पताल ओटी का निर्माण नही होने से लंबे समय से ऑपरेशन भी नहीं हो रहे हैं गर्भवती महिलाओं और अन्य गंभीर मरीजों को अपने ऑपरेशन करने के लिए बाहरी जिलों के लिए दौड़ लगानी पड़ रही है। जिला अस्पताल का जन औषधि केंद्र लंबे समय से बंद पड़ा है। बाल रोग विशेषज्ञ एक ही होने से उनके छुट्टी में जाने से बच्चो को दिखाने के लिए भी बाहरी जिलों में जाना पढ़ रहा है।उन्होंने कहा जनप्रतिनिधि जनता की समस्याओं को भूल चुके हैं जनता से किए वादों को याद दिलाने के लिए उनके आज 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के दिन को एक दिवसीय उपवास किया है। उन्होंने ने कहा कि अगर जल्द से जल्द जिला अस्पताल की व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो वह पूरा आंदोलन के लिए बाध्य भी होंगे। इस मौके पर जिलाध्यक्ष भगवत सिंह डसीला, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानी, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री राजेंद्र सिंह टंगड़िया, लोकमणि पाठक, गोकुल परिहार, कमलेश गड़िया आदि मौजूद रहे।

Ad Ad