बागेश्वर: पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को पुलिस अधीक्षक द्वारा नियुक्ति पत्र वितरित करते हुए दी शुभकामनाएं,हिमांशु कुमार वर्मा
पुलिस विभाग में नियुक्ति पत्र पाकर गदगद हुए नवनियुक्त आरक्षी
पुलिस लाईन बागेश्वर में प्रारम्भ हुई आरक्षियों की ट्रैनिंग
आरक्षी जनपदीय पुलिस (पुरुष), आरक्षी पी0ए0सी0/ आई0आर0बी0 (पुरुष) तथा फायरमैन (पुरुष/महिला) की भर्ती परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों का आज दिनांक 06.06.2023 से प्रशिक्षण प्रारम्भ हो गया है। मुख्यमन्त्री उत्तराखण्ड सरकार तथा पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस में चयनित प्रदेश के समस्त जनपदों के अभ्यर्थियों को आनलाईन गोष्ठी के माध्यम से आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी गयी ।
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक महोदय बागेश्वर श्री हिमांशु कुमार वर्मा द्वारा जनपद बागेश्वर से चयनित हुए 50 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित करते हुए शुभकामनाएं दी गयी तथा सभी अभ्यर्थियों को पुलिस प्रशिक्षण के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । इस दौरान CO महोदय बागेश्वर/कपकोट श्री शिवराज सिंह राणा ASIM श्री नरेन्द्र कुमार आदि उपस्थित रहे ।