बागेश्वर: (बिग न्यूज) बामराड़ी के निकट बस और बाईक की टक्कर,बाइक सवार 1 की मौत 1घायल

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर: बागेश्वर गरुड़ मोटर मार्ग में बमराड़ी के निकट बस व बाइक के टकराने के कारण 02 लोगों के घायल होने की सूचना प्राप्त हुई है।वही आपदा प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार सूचना मिलते ही टीम तुरंत मौके के लिए रवाना हो गई,प्राप्त जानकारी के अनुसार मो साइकिल यूके०२ए 8418 और बस संख्या uk 04pa 0954 की आपस में गरुड़ मोटर मार्ग में बामराडी के पास भिड़ंत हो गई,इस दौरान मोटर साइकल सवार देवेंद्र कुमार पुत्र दीवान राम बोहला तकुला उम्र28,नवीन चंद्र पुत्र पदम राम उतरोड़ा कपकोट उम्र38 बाइक में सवार थे और दुर्घटना में घायल हो गए

प्राप्त जानकारी के अनुसार देवेंद्र कुमार की मृत्यु हो गयी गई है। और नवीन को उपचार के लिए जिला जिला अस्पताल लाया जा रहा है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad
यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड-(Big news) केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने किया ट्वीट बागेश्वर पिथौरागढ़ जिले में इस हाईवे के लिए मिले 348 करोड़
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments