बागेश्वर:(बिग न्यूज) कांडा तहसील सिमगड़ी गांव के दीपक My11सर्किल एप में जीते 52.50 लाख रुपए, बने रातों रात लखपति,देखें विडियो

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर: इन दिनों चल रहा आईपीएल कई युवाओं की किस्मत चमका रहा है बीते कुछ दिनों से प्रदेश के कई युवा करोड़पति तो कई लखपति बन गए है ।अब कांडा तहसील के सूदूरवर्ती सिमगड़ी गांव के युवक दीपक राठौर ने माई इलेवन सर्किल ऐप My11circle Fantasy Cricket app में मोबाइल पर क्रिकेट गेम खेलकर टीम बनाई और बीते रोज 21 अप्रैल शुक्रवार को जीते ₹52.50 लाख रूपये क्षेत्र में खुशी की लहर।कल रात्रि में लगाया था सुबह छः बजे मालूम हुआ कि वो लखपति बन गये हैं बीए थर्ड ईयर की पढ़ाई कर रहे हैं दीपक राठौर मार्च 2023 से मोबाइल पर खेल रहे थे ।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड-(मौसम अलर्ट) इन इलाकों में होगी वर्षा,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *