बागेश्वर:भाजपा आजादी के अमृत महोत्सव के साथ-साथ आगामी 14 अगस्त को मनाएगी विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस- राजेन्द्र परिहार बीजेपी जिला महामंत्री

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर:भारतीय जनता पार्टी आजादी के अमृत महोत्सव के साथ-साथ आगामी 14 अगस्त को देश के बंटवारे के दर्द को याद करते हुए विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस भी मनाएगी। भाजपा जिला महामंत्री राजेंद्र परिहार ने बताया कि देश की आजादी के पूर्व दिवस पर देश का बंटवारा होना सभी भारत वासियों के लिए बहुत दुःखद घटना थी। विभाजन की यह घटना संसार की ऐसी सबसे बड़ी त्रासदी थी जिसमें लाखों लोग मारे गए, करोडों लोग बेघर हुए, धार्मिक उन्माद के कारण लाखों महिलाओं तथा बच्चों की हत्या कर दी गई। भारत की एकता एवं अखंडता के शत्रुओं के कारण हुए विभाजन की विभीषिका का दंश आज भी हजारों लोग शरणार्थी शिविरों में रहकर भुगत रहे हैं। परिहार ने कहा कि आज भी देश के अंदर अनेक ऐसी अराजक उन्मादी ताकतें देश की अखंडता व एकता को खण्डित करने के लिए विभिन्न प्रकार के प्रयासों में लगी हैं। देश को एक और विभाजन की ओर ले जाने व लाखों निर्दोष लोगों के कत्लेआम की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि ऐसी देश विरोधी ताकतों का मुंहतोड़ जबाब देने के लिए हमेशा तैयार रहें। उन्होंने बताया कि विभाजन के समय काल कल्वित हुए लोगों को याद करने व आज भी उसका दंश झेल रहे लोगों के साथ मजबूती से खड़े होने तथा देश के प्रत्येक नागरिक को विभाजनकारी ताकतों के प्रति सचेत करने के लिए भाजपा पूरे देश भर में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाने जा रही है। इसी क्रम में बागेश्वर जनपद में भी जिलाध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट जी की अध्यक्षता में सभी आठ मंडलों में आगामी 14 अगस्त को मौन जुलूस निकाला जाएगा तथा भाजपा जिला कार्यालय में विभाजन से जुड़ी विभिन्न घटनाओं की प्रदर्शनी लगाई जाएगी।

Ad Ad