बागेश्वर: विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर 81 यूके बटालियन एनसीसी बागेश्वर के कैडिटों ने निकाली जागरूकता रैली,आम जन से रक्तदान करने की अपील भी की

ख़बर शेयर करें

विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर 81 यूके बटालियन एनसीसी बागेश्वर के कैडिटों के द्वारा बागेश्वर नगर क्षेत्र में जन जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में शामिल छात्रों ने रक्तदान महादान, रक्तदान जीवन दान ,रक्तदान पुण्य महान, डोनेट ब्लड सेव लाइफ आदि नारों के साथ जन जागरूकता कार्यक्रम संचालित किया। कैडिटों को संबोधित करते हुए कमान अधिकारी करनल बीके उप्रेती तथा एडम ऑफिसर करनल रविंद्र भंडारी ने कहा कि कोई भी 18 वर्ष से अधिक उम्र का स्वस्थ व्यक्ति जिसका वजन 45 किलोग्राम से ज्यादा हो साल में चार बार तीन-तीन महीने की अंतराल में रक्तदान कर सकता है ।इससे किसी भी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं होती। हम रक्तदान करके किसी पीड़ित परिवार को बचा सकते हैं किसी पीड़ित को जीवनदान दे सकते हैं। रक्तदान के लिए हर वक्त तैयार रहना चाहिए। इस अवसर पर मेजर दीप चंद्र जोशी तथा थर्ड ऑफिसर कैलाश अंडोला ने रक्तदान किया। ब्लड बैंक में ब्लड स्टोरेज क्षमता ज्यादा न होने की वजह से अन्य लोगों का ब्लड नहीं लिया गया उनके संपर्क नंबर नोट किए गए ताकि जरूरत पड़ने पर उन्हें बुलाकर रक्तदान कराया जा सके। इस अवसर पर लेफ्टिनेंट कुंदन कालाकोटी ,एमसी जोशी ,गोविंद रौतेला, प्रियंका भाकुनी, दीपा खाती, दीपा गोस्वामी, डॉक्टर सावित्री तिवारी, सूबेदार मेजर विक्रम सिंह, ट्रेनिंग जेसीओ वीर बहादुर सोमइ आदि लोग उपस्थित थे।

Ad