बागेश्वर: होली पर महिला होली प्रतियोगिता का भव्य आयोजन , मची होली गायन ,स्वांग और डांस रहा आकर्षण का केंद्र ,देखिए पूरा विडियो

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर में भी चारो तरफ होली की धूम है वहीं महिला होली भी अपने शबाब में है । होली की इस पावन बेला पर बागनाथ परिसर में सुंदर महिला होली प्रतियोगिता का आयोजन बेहद आकर्षण का केंद्र रहा जिसमे विजेता टीम उपविजेता टीम को नकद धनराशि के साथ पुरुस्कृत किया गया इस होली प्रतियोगिता में महिला टीमों ने शानदार होली गायन डांस के साथ साथ स्वांग का भी प्रदर्शन किया ।कार्यक्रम को देखने बड़ी संख्या में जनता भी मौजूद रही और होलियारों ने अपने शानदार होली गायन और अपने अभिनय से सबका मन मोह लिया बागेश्वर। युवा समिति की ओर से बागनाथ मंदिर परिसर में आयोजित महिला होली गायन प्रतियोगिता में महिला होली दलों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। बागनाथ महिला ग्रुप पहले स्थान पर रहा। दूसरे स्थान पर भागीरथी महिला ग्रुप और तीसरे स्थान पर मां उल्का महिला ग्रुप रहा जिन्हें ट्रॉफी के साथ साथ नकद पुरुस्कार से सम्मानित किया गया ।और इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने में खुशी भी जाहिर की।वहीं आयोजकों का कहना था इस तरह के आयोजन से महिला शक्ति को भी आगे आने का तो अवसर मिलेगा ही साथ ही साथ हमारी लोक संस्कृति को भी बढ़ावा मिलेगा जिससे नई पीड़ी को भी सीखने को मिलेगा।वही मुख्य अतिथि गौरव दास ने युवा मंच की इस पहल को शानदार बताया और आगामी सालों में इस प्रतियोगिता को और अधिक विस्तृत,और भव्य बनाने की बात कही।