बागेश्वर: आगामी 11 जून एवं 09 जुलाई को आयोग द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षाओं के संबंध में अध्यक्ष उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग जी.एस. मर्तोलिया ने डीएम समेत इन अधिकारियों के साथ की बैठक
बागेश्वर
अध्यक्ष उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग जी.एस. मर्तोलिया ने आगामी 11 जून एवं 09 जुलाई को आयोग द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षाओं के संबंध में जिलाधिकारी अनुराधा पाल, पुलिस अधीक्षक हिमांशु वर्मा, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन, कोषाधिकारी इंदर सिंह के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि परीक्षाओं को नकलविहीन एवं शांतिपूर्वक संपादित कराना सुनिश्चित करें। इसके लिए परीक्षा केंद्रों में मजिस्ट्रेटों की तैनाती के साथ ही परीक्षार्थियों की सघन चैकिंग की जाए।
श्री मर्तोलिया ने कहा परीक्षा केंद्रों में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रखी जाए, साथ ही परीक्षा केंद्रों में बायोमेट्रिक उपस्थिति के साथ ही जैमर भी लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न कराने में यदि स्थानीय प्रशासन और बेहतर संसाधन उपयोग कर सकता है, तो उसे भी किया जाए। परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में परीक्षाएं आयोजित होगी। पेपर पुलिस सुरक्षा में लाए व ले जाए जाएंगे तथा ट्रेजरी लॉकर में सुरक्षित रखे जाएंगे। उन्होंने कहा पुलिस के साथ ही स्थानीय अभिसूचना इकाई जनपद में चल रहे कोचिंग सेंटरों के साथ ही उनमें कोचिंग दे रहे शिक्षकों का भी सत्यापन करना सुनिश्चित करेंगे तथा इसकी सूची मुख्य शिक्षा अधिकारी को भी उपलब्ध कराएंगे।
बैठक में अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल, उपजिलाधिकारी हरगिरि, राजकुमार पांडे, पुलिस उपाधीक्षक एसएस राणा सहित अभिसूचना इकाई के निरीक्षण आदि मौजूद थे।