बागेश्वर: जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने किया जिला चिकित्सालय का निरीक्षण, कोविड के बढते मामलों को देखते हुए चिकित्सालय के वार्डो सहित कोविड केयर सेंटर, ऑक्सीजन जैनरेशन प्लांट, आईसीयू बैड आदि का किया निरीक्षण

ख़बर शेयर करें

अनुराधा पाल,DM बागेश्वर

बागेश्वर स्वास्थ सुविधाओं को और सुदृढ करने के लिए जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि देश- प्रदेश में कोविड के बढते मामलों को देखते हुए जनपद में स्वास्थ सुविधाओं को मजबूत करते हुए कोविड केयर सेंटर एवं अन्य पर्याप्त व्यवस्थायें सुनिश्चित किए जाए। उन्होंने चिकित्सालय के वार्डो सहित कोविड केयर सेंटर, ऑक्सीजन जैनरेशन प्लांट, आईसीयू बैड आदि का निरीक्षण किया व विस्तृत जानकारियां ली।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड-(Big News) सरकार बागवानी को लेकर ऐसे मिशन मोड में काम करने जा रही
जिलाधिकारी ने कहा कि बागेश्वर चिकित्सालय में स्वास्थ सुविधाओं को मजबूत किया जाएगा साथ ही खोली में प्रस्तावित जिला चिकित्सालय के लिए त्वरित कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं सीएमएस को निर्देश दिए कि वे कोविड केयर सेंटर की मरम्मत करने हेतु मैकेनिकल एवं सिविल कार्यो का अलग-अलग आगणन प्रस्तुत करें, ताकि शीघ्र कार्य कराये जा सके। उन्होंने कहा कि चिकित्सालय के लिए जो भी उपकरण की आवश्यकता है उसकी डिमांड की जाए, ताकि उपकरणों को जैम पोर्टल से क्रय किया जा सके।

 उन्होंने कहा कि बढते कोविड मामलों के दृष्टिगत हम सतर्क है, हमारी क्या तैयारियां होनी चाहिए, उपकरण क्या-क्या है ,क्रियाशीलता की स्थिति क्या है, स्टॉफ की स्थिति क्या है तथा दवाओं की उपलब्धता आदि की मॉनीटरिंग करने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को मौके पर दिए।


जिलाधिकारी ने आमजनमानस से अपील की कि वे कोविड गाइडलाइन का अनुपालन करें तथा अधिक भीड-भाड वाली जगहों पर जाने से परहेज करें। 

निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 डीपी जोशी, सीएमएस डॉ0 वीके टम्टा, कोविड प्रभारी डॉ0 आकाश, डॉ0 राहुल मिश्रा आदि मौजूद थे। 

यह भी पढ़ें 👉  बागेश्वर: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के बागेश्वर आगमन पर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया भव्य स्वागत,आगामी उपचुनाव पर कहा....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *