बागेश्वर:उत्तरायणी कौतिक के दौरान बिना अनुमति लिए हेली सेवा का छात्र संघ ने किया विरोध, बैठ गए धरने में और फिर…..
Gpgc के छात्रो के कड़े विरोध के बाद महाविधालय खेल मैदान की जगह पुलिस लाइन मालता से चलेगी हेली सेवा।
छात्र महासंघ अध्यक्ष देवाशीष धानिक ने मेले के दौरान हेली सेवा संचालित किए जाने पर प्रशासन से जबाब मांगे हैं। उन्होंने कहा कि यह सेवा संचालित किसके द्वारा की जा रही है तथा इसका अनुबंध किनके बीच में हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि इसमें मात्र एक व्यक्ति के निजी स्वार्थ के चलते इसे संचालित किया जा रहा है। कहा कि जिस उंचाई में हेली सेवा संचालित की जा रही है यह इमरजेंसी के समय की है उन्होंने पूछा है कि बिना अनुबंध व अनुमति के नियम विरूदध संचालित हेली सेवा में यदि दुर्भाग्य से कोई दुर्घटना होती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा। उन्होंने इस सेवा को बागेश्वर में संचालित किए जाने को पूरा अवैध बताया है।हेलीकाप्टर सेवा संचालित होने के तीन दिन बाद महाविद्यालय प्रशासन को होश आई कि इसके संचालन के लिए उनसे अनुमति ली जानी आवश्यक है। प्राचार्य डा एसएस धपोला ने जिलाधिकारी को 16 जनवरी को पत्र लिखकर कहा है कि मेले में महाविद्यालय प्रशासन से बिना अनुमति के महाविद्यालय के मैदान से व्यवसायिक हेली सेवा संचालित की जा रही है। उन्होंने कहा कि खेल मैदान में खेल आदि क्रियाकलाप किए जाते हैं तथा इससे महाविद्यालय के कार्यों में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है। कहा कि यदि इस दौरान किसी प्रकार की दुर्घटना हुई तो इसकी जिम्मेदारी पालिका व प्रशासन की होगी। महाविद्यालय में हेलीपैड सेवा के विरोध के बाद अब छात्र संघ ने महाविद्यालय में कार पार्किंग का विरोध किया है।उन्होंने इस संबंध में महाविद्यालय के प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा है। छात्र संघ महासंघ अध्यक्ष देवाशीष धानिक ने प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि प्रशासन व पालिका द्वारा मेले के दौरान महाविद्यालय प्रांगण में कार टैक्सी पार्किंग व्यवस्था लागू की है जिसका शुल्क टैक्सी यूनियन द्वारा वसूला जा रहा है। उन्होंने कहा कि लगातार वाहनों के आवागमन से मैदान क्षतिग्रस्त हो रहा है तथा वहां पर गडढे हो गए हैं। उन्होंने शीघ्र पार्किंग व्यवस्था हटाए जाने की मांग की है साथ ही पालिका से सफाई व्यवस्था कराए जाने को कहा है। वही छात्र संघ के विरोध के बाद प्रशासन बैकफुट पर आ गया है। उन्होंने बताया कि अब हेलीकॉप्टर सेवा डिग्री कालेज मैदान के बजाय मालता पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड से उड़ान भरेगा। मेलाधिकारी उपजिलाधिकारी हरगिरि ने बताया कि कल से मेलार्थी हेलीकॉप्टर सेवा अब मालता पुलिस लाइन से प्रातः 11 बजे से शुरू होगी। उन्होंने मेलार्थियों से डिग्री कालेज के बजाए मालता पहुँच कर हेलीकॉप्टर सेवा से मेला दर्शन का लाभ उठाने की अपील की है।