बागेश्वर: पहली बार प्रसिद्ध पर्यटन स्थल बैजनाथ में होगा आयोजित 02 दिवसीय किताब कौथिक महोत्सव
बागेश्वर जनपद में पहली बार शनिवार व रविवार को 02 दिवसीय किताब कौथिक महोत्सव प्रसिद्ध पर्यटन स्थल बैजनाथ में आयोजित होगा।
किताब कौथिक महोत्सव के सफल संपादन हेतु प्रभारी अपर जिलाधिकारी हरगिरि की अद्यक्षता में गठित समिति के साथ पर्यटन आवास गृह बैजनाथ में बैठक सम्पन्न हुई।
उन्होंने बैजनाथ में किताब कौथिक सफल संचालन हेतु सभी आवश्यक व्यवथाए सुनिश्चित करने व अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत गरूड़ को आयोजन स्थल पर बेहतर साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए।
तत्पश्चात उन्होंने आयोजन स्थल का भी स्थलीय निरीक्षण किया और व्यस्थाओं का जायजा लिया।
कौथिक में साहित्यिक परिचर्चा, प्रसिद्ध लेखकों से मुलाकात, विज्ञान रंगमंच, दूरबीन से स्टार गेजिंग व अन्य गतिविधियां, प्रसिद्ध कलाकरों की सांस्कृतिक प्रस्तुति, साहसिक खेल गतिविधियां, स्कूली बच्चों की भाषण, निबंध, चित्रकला, क्विज प्रतियागिताएं, आस-पास के पर्यटक स्थलों का भ्रमण, क्षेत्र के वरिष्ठ साहित्कारों का सम्मान, स्थानीय कलाकारों, उद्यमियों व स्वयं सहायता समूह के स्टॉलों के साथ ही 50 प्रकाशकों की किताबें बिक्री हेतु उपलब्ध रहेंगी।