बागेश्वर: व्यापार संघ की अहम बैठक में आज रहा खास ,नगर में खुल रहे बड़े स्टोर रहे चर्चा का विषय,देखिए क्या करेगा व्यापार संघ

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर: व्यापार संघ द्वारा सभी व्यापारियों की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई थी इस बैठक में अहम मुद्दे यूजर चार्ज,तहबाजारी,झूला पुल का मुद्दा,और नगर में बढ़ते मौलों की संख्या पर सुझाव लिए गए।

व्यापार संघ की बैठक में लिए गए निर्णय

  1. मॉल के हो रहे निर्माण भवन की जिला विकास प्राधिकरण से स्वीकृति से संबंधित वार्ता एवं पत्र दिया जाएगा।
  2. मा ल हेतु निर्माणाधीन भवन के प्रवेश मार्ग में सर्वप्रथम सिंचाई विभाग की गूल एवं उसके बाद लोकनिर्माण विभाग का परिसर विद्यमान था ।इस संदर्भ में भी जिलाधिकारी को पत्र दिया जाएगा।
  3. छोटे नगरों में मॉल या रिटेल चेन के मल्टीनेशनल स्टोर के खोलने की अनुमति से संबंधित ज्ञापन प्रदेश और राज्य सरकार को भेजा जाएगा।ताकि छोटे व्यापारियों के हित सुरक्षित हो सकें।
  4. पीएम से अनुरोध किया जाएगा कि देश में छोटे व्यापारियों को संरक्षण देने के लिए देश के 5लाख से कम आवादी वाले तहसील और विकासखंडों में मॉल एवं रिटेल चेन खोलने पर पाबंदी लगाते हुवे कानून बनाया जाय।