बागेश्वर: निरामय योग फिजीयोथैरेपी एवं प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र में निशुल्क नेचरोपैथी आरोग्य एवं परामर्श शिविर का आयोजन

ख़बर शेयर करें

आज इन्टरनेशनल नेचरोपैथी आर्गनाइजेशन व सूर्या फाउन्डेशन एवं नैशनल इंस्टीयूट आफ नैचरोपैथी,आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा निरामय योग फिजीयोथैरेपी एवं प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र ग्राउंड फ्लोर बैंक ऑफ बडौदा नियर गोमती पुल बागेश्वर में निशुल्क नेचरोपैथी आरोग्य एवं परामर्श शिविर का आयोजन आज प्रातः 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक किया गया।
शिविर का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी बागेशवर दुर्गा प्रसाद एवं मुख्य विकास अधिकारी बागेशवर संजय कुमार सिंह ,डिप्टी सी0एम0ओ0 हरीश पोखरिया द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।


संस्थान केन्द्र के संस्थापक डा०रविंद्र कोहली ने सभी मुख्य अतिथियों का स्वागत एवं आभार प्रकट किया
शिविर में पेट दर्द, कब्ज, गैस, कमर दर्द, बवासीर, बांझपन, तनाव, अनिद्रा, सिर दर्द, रसौली,अनियमित महावारी आदि बीमारियों के मरीजो का उपचार प्राकृतिक चिकित्सा द्वारा किया गया।
शिविर का संचालन वरिष्ठ पत्रकार व क्षेत्र के समाजसेवी रमेश प्रकाश पर्वतीय द्वारा किया गया, वहीं इस दौरान डा ० रविंद्र कुमार कोहली ने बताया की शिविर के जरिए निशुल्क नेचरोपैथी आरोग्य परामर्श लोगों को दिया गया वहीं उन्होंने बताया की नेचरोपैथी के जरिए किसी भी प्रकार के रोगों का उपचार किया जाता है ।जिसका कइयों को लाभ भी मिला है। वर्तमान में भी इस थैरेपी से कई लोग अपना उपचार करा रहे हैं जिसके अच्छे परिणाम भी सामने आ रहे हैं, इस अवसर पर सी एम ओ कार्यालय से सुरेश कुकरेती,पूर्व प्रशासनिक अधिकारी कुंवर राम,पूर्व कनिष्क ब्लाक प्रमुख श्रीमती सुनीता टम्टा ,पवन कुमार,एवं निरामय केन्द्र के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।