बागेश्वर:पंचम प्राकृतिक चिकित्सा दिवस के अवसर पर निरामय योग फिजियोथैरेपी एवं प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र में निशुल्क परामर्श शिविर का आयोजन
बागेश्वर:पंचम प्राकृतिक चिकित्सा दिवस के अवसर पर आज निरामय योग फिजियोथैरेपी एवं प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र ग्राउंड फ्लोर बैंक ऑफ बडोदा नियर गोमती पुल बागेश्वर में धूम धाम से मनाया गया।
इस अवसर पर आयुष मंत्रालय भारत सरकार एवं अन्तर्राष्ट्रीय नेचरोपैथी ऑर्गनाइजेशन के बैनर तले केन्द्र मै निशुल्क परामर्श शिविर का आयोजन किया गया !
शिविर में 43 मरीज पहुंचे और प्राकृतिक चिकित्सा के बारे में जानकरी ली केंद्र के संस्थापक डा०रविंद्र कोहली द्वारा प्राकृतिक चिकित्सा के बारे में गहन जानकरी दी गई उन्होंने कहा कि प्राकृतिक चिकित्सा प्राचीन चिकित्सा पद्धति है इस पद्धति से छोटे रोगो से असाध्य रोग तक दूर किये जा सकते हैं पहले लोग प्रकृति से जुड़कर प्रकृति के करीब रहते थे और स्वस्थ रहते थे, वर्तमान परिवेश में मानव चकाचौंध में कहीं खो सा गया है और नेचर से भी बहुत दूर चला गया है और अनेको रोगो के मकड़जाल में उलझा हुआ है उन्होंने कहा की पुन: स्वस्थ्य शरीर पाना है तो प्रकृति की ओर लौटना होगा प्राकृतिक चिकित्सा आज यही काम कर रही है
इस अवसर पर वृक्ष प्रेमी किशन सिंह मलडा, परिष्ट पत्रकार व समाजसेवी रमेश प्रकाश पर्वतीय, डी आर आर्या, मुन्नी पांडे,भाष्कर पांडे आदि एवं स्टाफ रेखा दानू,कविता दानू,पंकज कुमार, अंकुर कुमार, लक्ष्मी कोहली आदि मौजूद रहे।