बागेश्वर: विश्व क्षय रोग दिवस के अवसर पर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बागेश्वर में टीबी रोग लक्षण एवं बचाव विषय पर की गई गोष्ठी आयोजित

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर:24 मार्च,विश्व क्षय रोग दिवस के अवसर पर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बागेश्वर में टी बी एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के तत्वावधान में क्षय रोग लक्षण एवं बचाव विषय पर गोष्ठी आयोजित की गई ।

उत्तराखंड के आदरणीय राज्यपाल जी की प्रेरणा से संचालित आइए हमें उत्तराखंड को टीबी से मुक्त करना है अभियान के तहत टीवी एसोसिएशन आफ उत्तराखंड के द्वारा जन जागरण कार्यक्रम व फूड सप्लीमेंट वितरण का कार्य किया जाता रहा है ।इसी के क्रम में आज डाइट बागेश्वर के डीएलएड प्रशिक्षुओं ने तंबाकू छोड़ो – टीवी से बचो, टीबी हारेगा -देश जीतेगा जन-जन को जगाना है- टीवी को भगाना है, जन जन का एक ही नारा -टीवी मुक्त हो देश हमारा, टीवी को ना कहें- जीवन को हां कहें आदि प्रेरणास्पद नारों से जन जागरूकता रैली निकाली। रैली को डाइट प्राचार्य डॉक्टर शैलेंद्र धपोला ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।रैली के बाद डाइट सभागार में गोष्ठी आयोजित की गई जिसमें आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों व डीएलएड प्रशिक्षुओं ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर डॉक्टर शैलेंद्र धपोला ने बताया कि टीवी पूर्ण रूप से ठीक होने वाली बीमारी है इसका पूरा इलाज करना चाहिए जो कि प्रत्येक सरकारी अस्पताल में निशुल्क उपलब्ध है ।आधे अधूरे इलाज से बीमारी लाइलाज हो जाती है। इस अवसर पर d.el.ed प्रशिक्षुओं ने बेहतरीन पोस्टर भी तैयार किए ।कार्यक्रम का संचालन करते हुए डाइट के प्रवक्ता रवि कुमार जोशी ने क्षय रोग के लक्षण और बचाव की जानकारी दी तथा भारत सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत निक्षय मित्र बन टीवी रोगियों को सहयोग का आह्वान किया। इस अवसर पर दीप चंद्र जोशी ,डॉ मनोज चौहान ,डॉ सी एम जोशी ,डॉक्टर के एस रावत, डॉक्टर प्रेम सिंह मावड़ी आदि लोग उपस्थित थे।

दीप चंद्र जोशी
Ad Ad