बागेश्वर:कोतवाली पुलिस ने बिना सत्यापन किरायेदार रखने पर 01 मकान मालिक पर की 10,000₹ की चालानी कार्यवाही

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर पुलिस का सत्यापन अभियान लगातार जारी,बिना सत्यापन किराये पर रखना/रहना पड़ेगा भारी,

   पुलिस अधीक्षक बागेश्वर हिमांशु कुमार वर्मा के निर्देशन में एवं CO बागेश्वर श्री शिवराज सिंह राणा के पर्यवेक्षण में जनपद में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत वृहद स्तर पर सत्यापन अभियान चलाकर लगातार बाहरी व्यक्तियों/किरायेदारों/मजदूरों/फड़ फेरी व रेड़ी/ठेला लगाने वाले व्यक्तियों का सत्यापन किया जा रहा है तथा बिना सत्यापन किरायेदार/मजदूर रखने वाले मकान मालिकों व ठेकेदारों के  विरुद्ध भी चालानी कार्यवाही की जा रही है। 
   उक्त क्रम में दिनांक 09.07.2023 को *प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बागेश्वर श्री कैलाश सिंह नेगी* के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने नगर क्षेत्रांतर्गत किराएदार व मजदूरों का सत्यापन अभियान चलाया, *जिसमें बागनाथ मंदिर गली में निवासरत एक मकान मालिक के द्वारा अपने मकान में बाहरी राज्य के लोगों को किराए में कमरा देकर ठहराया गया था। उक्त मकान स्वामी से किराएदार के सत्यापन के संबंध में आवश्यक जानकारी ली गई तो उनके द्वारा किराए में रुके व्यक्तियों का सत्यापन न किए जाने के संबंध में बताया गया तथा मौके पर मकान स्वामी का 83 पुलिस एक्ट में.10,000/रु0 का चालान किया गया एवं किरायेदारों का 81 पुलिस एक्ट में 500/₹ चालान की कार्रवाई की गई।*  
   सत्यापन अभियान के दौरान कोतवाली पुलिस द्वारा लोगों को लाउड स्पीकर से किरायेदार सत्यापन के प्रति जागरुक करते हुए बाहरी लोगों को कमरा किराया देने से पूर्व थाने में आकर उनका विधिवत सत्यापन कराने, अन्यथा विधिक कार्यवाही की हिदायत दी गयी।
   उक्त सत्यापन अभियान जारी है।