बागेश्वर: हिमाला पब्लिक स्कूल फटगली का वार्षिकोत्सव समारोह हुवा संपन्न, पेश की छात्रों ने शानदार रंगारंग प्रस्तुति,देखिए विडियो भी

ख़बर शेयर करें


आज दिनांक 28 फरवरी को हिमाला पब्लिक स्कूल फटगली बागेश्वर का वार्षिकोत्सव का उद्घाटन मुख्य अतिथि इन्द्र सिंह फर्सवाण के द्वारा किया गया।

जि समे स्कूली छात्र छात्राओं के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का मंचन किया गया।


स्कूली छात्र छात्राओं ने कुमाऊँनी गढवाली गीतो मे मनमोहक प्रस्तुत दी साथ आये अभिभावक भी इन कार्यक्रमों से बेहद खुश थे।


विध्यालय कि प्रधानाचार्या पूनम तिवारी ने मुख्य अतिथियों व अभिभावकों के सम्मुख विध्यालय कि प्रगति रिपोर्ट साझा करते हुए विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के प्रति अभिभावकों से भी सहयोग करने कि अपेक्षा की। वहीं स्कूल के प्रबंधक भास्करानन्द तिवारी ने सभी का धन्यवाद करते हुए मिलकर छात्र छात्राओं के भविष्य के लिए काम करने का आग्रह किया।
इस बीच स्कूली बच्चों ने चहा को होटल, तेरी पिछोडी, चैत कि चैत्वाला, मेरो लहंगा समेत दर्जनों गीतो पर मनमोहक प्रस्तुतियां दी।


मुख्य अतिथि इन्द्र सिंह फस्वाण का कहना था कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से बच्चों का मनोरंजन तो होता ही है साथ मे वे नयी प्रतिभाएं भी विकसित होती हैं। आगे उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ साथ संस्कार भी जरूरी है। कार्यक्रम मे आये सभी अभिभावकों से नशे के खिलाफ जागरूक होने और बच्चों को नशे से दूर रखने कि अपील कि। विद्यालय के प्रधानाचार्या कि तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि हिमाला पब्लिश स्कूल आपके घर के पास बेहतर शिक्षा के साथ साथ बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करता आ रहा है।
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में इन्द्र सिंह फस्वाण। केशर सिंह नगरकोटी, बलवंत सिंह नगरकोटी, दयाल काण्डपाल, आनन्द राम, नेहा सिंह, सुनिता सिंह, किरन तिवारी, चन्द्रा देवी, आर. पी. काण्डपाल, अर्जुन देव, मनोज लोहनी, दिनेश कुमार, आदि उपस्थित रहे