बागेश्वर: कपकोट विधानसभा के सकन्यूड़ा क्षेत्र विगत दिनों हुवे नुकसान का जायजा लेने पहुंचे पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानी,बांटे प्रभावित 18 परिवार को तिरपाल

ख़बर शेयर करें

विधानसभा कपकोट अंतर्गत विगत दिनों सकन्यूड़ा क्षेत्र में बारिश के कारण हुए नुकसान व आपदा राहत बचाव कार्यों का स्थलीय निरीक्षण पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानी ने किया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि आपदा से हुए व्यापक नुकसान के विषय में प्रशासन को अवगत कराने के बाद भी आपदा से प्रभावित लोगों की क्षति के समुचित मुआवजे तथा सुरक्षात्मक कार्यों हेतु दैवीय आपदा मद में तत्काल धनराशि स्वीकृति हेतु आग्रह करने के बाद भी अभी तक कोई कार्यवाही नही होने के बाद शुक्रवार को “श्री धूपी नौलिंग फ़ाउण्डेशन” के तहत श्री भगवत सिंह चौहान के सहयोग से सकन्यूड़ा में आपदा में प्रभावित 18 परिवार को तिरपाल वितरित किए।

साथ ही उन सभी प्रभावित परिवारों को हर सम्भव मदद के साथ दुःख की इस घड़ी में कन्धे से कन्धा मिलाकर साथ रहने का भरोसा देने की बात कही। साथ ही उन्होंने सरकार को घेरते हुवे कहा कि प्रदेश की वर्तमान भाजपा सरकार इस आपदा के दौर में प्रबंधन में पूरी तरह से विफल है एवं सरकार के क्षेत्रीय प्रतिनिधि भी आंख बंद किए हैं।

इस दौरान जिला पंचायत सदस्य सुरेश खेतवाल , ब्लॉक अध्यक्ष सुन्दर मेहरा , क्षेत्र पंचायत सदस्य अर्जुन भट्ट , ग्राम प्रधान श्रीमती नीमा देवी समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।