बागेश्वर:(BIG NEWS) निशुल्क गैस सिलेंडर रिफिल को लेकर UPDATE

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर:राज्य में प्रचलित समस्त अन्त्योदय राशनकार्ड धारकों को वित्तीय वर्ष 2022-23 में तीन गैस सिलैण्डर रिफिल निःशुल्क उपलब्ध कराये जाने की योजना का विस्तार वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिये कर दिया गया है।

जिला पूर्ति अधिकारी मनोज कुमार बर्मन ने बताया कि योजना के अन्तर्गत जनपद बागेश्वर में प्रचलित अन्त्योदय राशन कार्डधारकों को सभी सम्बन्धित ऑयल कम्पनियों द्वारा एल०पी०जी० आई०डी० मैंपिंग की जा चुकी है। योजना के अन्तर्गत अन्त्योदय राशनकार्ड धारकों को वित्तीय वर्ष 2023-24 के माह अप्रैल 2023 से जुलाई 2023 के मध्य प्रथम, माह अगस्त 2023 से नवम्बर 2023 के मध्य द्वितीय तथा माह दिसम्बर 2023 से मार्च 2024 के मध्य तृतीय निःशुल्क रिफिल उपलब्ध कराया जायेगा। अन्त्योदय कार्ड धारकों द्वारा योजना के अन्तर्गत लाभ प्राप्त करने के लिए पहले गैस का पूरा मूल्य गैस एजेन्सी में जमा कर नियमानुसार सिलैण्डर प्राप्त किया जायेगा। तत्पश्चात् गैस की धनराशि सीधे उपभोक्ता के खाते में डी०बी०टी० के माध्यम से हस्तान्तरित की जायेगी, यदि उपभोक्ता द्वारा चार माह में सिलैण्डर रिफिल नहीं करवाया जाता है तो चार माह में एक निःशुल्क कोटा स्वतः समाप्त (लैप्स ) हो जायेगा। ऐसे अन्त्योदय राशनकार्ड धारक जिनके पास अभी गैस कनैक्शन नहीं हैं उन्हें प्रथमतः नया गैस कनैक्शन प्राप्त करना होगा, तभी उनको योजना के अन्तर्गत निःशुल्क रिफिल का लाभ देय होगा। यदि जिन अन्त्योदय राशनकार्ड धारकों के नाम गैस कनैक्शन है, किन्तु उनका नाम मैपिंग सूची में सम्मिलित नहीं होने के कारण योजना के लाभ लेने में समस्या उत्पन्न हो रही है तो वह अपने समस्त के0वाई0सी0 से सम्बन्धित दस्तावेज अपनी सम्बन्धित गैस एजेन्सी में जमा करवाकर अपनी के0वाई0सी0 कराकर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है। जिन अन्त्योदय राशनकार्ड धारकों की एल०पी०जी० उपभोक्ता मैपिंग नहीं हुई है उन उपभोक्ताओं की सूची सम्बन्धित पूर्ति निरीक्षक, जिला पूर्ति कार्यालय बागेश्वर एवं सम्बन्धित क्षेत्र के सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता की दुकान पर उपलब्ध है।

उन्होंने सभी अन्त्योदय राशनकार्ड धारक एल०पी०जी० उपभोक्ताओं से सम्बन्धित गैस एजेन्सी से माह अप्रैल 2023 से जुलाई 2023 के मध्य कि अवधि में अपना प्रथम कोटा रिफिल करवा लेने की अपील की है।