बागेश्वर:साइबर_अपराधियों से सावधान रहें सतर्क रहें।

ख़बर शेयर करें

श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक, कुमायूं परिक्षेत्र नैनीताल के आदेशानुसार व श्री चन्द्रशेखर घोडके (IPS) पुलिस अधीक्षक, बागेश्वर के निर्देशन में जनपद स्तर पर चलाये जा रहे #वरिष्ठ/एकल निवासरत #वरिष्ठनागरिकोंकीकुशलक्षेम जानने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत जनपद पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में निवासरत बुजुर्गों/वृद्ध जनों एवं एकल जीवन जीने वाले सीनियर सिटीजनो से मुलाक़ात कर उनकी कुशलता पूछी जा रही है एवं उनके द्वारा बताई गयी समस्या का अपने स्तर से समाधान किया जा रहा है साथ ही सभी को वर्तमान समय में बढ़ रहे #साइबरअपराधों से बचाव हेतु जागरूक करते हुए पुलिस हेल्प लाइन नम्बरों की जानकारी दी जा रही है।

साइबर_अपराधियों से सावधान रहें सतर्क रहें।

साइबर क्राइम सिर्फ आपके पैसों पर ही नहीं, आपके स्वास्थ्य पर भी असर डाल सकता है। तनाव, चिंता और नुकसान से बचें। सतर्क रहें और हेल्पलाइन 📞1930 और cybercrime.gov.in को बनाएं अपना साइबर सुरक्षा हथियार।

CyberWellness #CyberSafetyFirst#Call1930

awerness #cybersecurity #Kumaunrangeuttarakhndpolice

UttarakhandPolice

Ad Ad Ad Ad