उत्तराखंड: उपनल कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, अब मिलेगा 50 लाख का दुर्घटना बीमा

देहरादून: उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) में काम कर रहे उपनल कर्मचारियों के लिए एक बड़ी सुविधा शुरू हो गई है। अब उन्हें 50 लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा का लाभ मिलेगा। इसके साथ ही पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में उनके खाते खुलवाए जा रहे हैं, जहां से वे कई अन्य सुविधाएं भी पा सकेंगे।
जानकारी के अनुसार, उपनल और पीएनबी के बीच पिछले साल सितंबर में अनुबंध हुआ था। इस अनुबंध के तहत उपनल कर्मचारियों के मानदेय खाते पीएनबी में खुलेंगे जिससे उन्हें बैंक की कई सहूलियतें मिलेंगी। दुर्घटना बीमा के तहत किसी भी अप्रत्याशित घटना में मृतक के आश्रितों को एकमुश्त 50 लाख रुपये की राशि दी जाएगी।
इसके अलावा कर्मचारियों को साल भर में 40 से 100 चेक लीफ मुफ्त मिलेंगे, वे अपने खाते से दो से पांच RTGS, NEFT या डिमांड ड्राफ्ट निशुल्क बना सकेंगे। मकान, वाहन या व्यक्तिगत ऋण लेने पर भी बैंक प्रॉसेसिंग शुल्क में 50 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी, साथ ही बोनांजा ऑफर के तहत 100 प्रतिशत तक छूट का लाभ भी दिया जाएगा।
पीएनबी में खाते खुलने के बाद कर्मचारियों को मासिक वेतन भी वहीं मिलेगा। हालांकि अगर वे दो महीने से अधिक वेतन भुगतान नहीं करवाएंगे तो तीसरे महीने से उन्हें दुर्घटना बीमा जैसे लाभों से वंचित किया जा सकता है। इसके अलावा पूर्व सैनिक उपनल कर्मचारी जो पेंशन खाते पीएनबी में ट्रांसफर कराएंगे, उन्हें पेंशन बीमा योजना रक्षक प्लस के तहत भी लाभ मिलेंगे।
यूपीसीएल के एमडी अनिल कुमार ने बताया कि उपनल के पत्र के आधार पर यह प्रक्रिया शुरू की गई है और इससे कर्मचारियों को कई फायदे मिलेंगे। वहीं, मानव संसाधन विभाग के अधिशासी निदेशक डॉ. आरजे मलिक ने सभी संबंधित अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश भी जारी कर दिए हैं।
वेतन के आधार पर उपनल कर्मचारियों की श्रेणियां….सिल्वर-25: 10,000 से 25,000 रुपये वेतन वालेगोल्ड-50: 25,001 से 50,000 रुपये वेतन वालेप्रीमियम-100: 50,001 से 1,00,000 रुपये वेतन वालेप्लेटिनम-200: 1,00,001 से 2,00,000 रुपये वेतन वालेटाइटेनियम: 2,00,001 रुपये से ऊपर वेतन वाले



