बागेश्वर: आपदाग्रस्त गाँव पौसारी के आपदाग्रस्त परिवारों के सम्मुख जाकर मनाई दीपावली

ख़बर शेयर करें

आज पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश चंद्र सिंह ऐठानी ने नानकन्यालीकोट जिलापंचायत सदस्य श्री बलवंत राम और क्षेत्र पंचायत सदस्य जसोद राम के अध्यक्षता में आपदाग्रस्त गाँव पौसारी के आपदाग्रस्त परिवारों के सम्मुख जाकर मनाई दीपावली।।

इस दौरान जिलापंचायत सदस्य श्री बलवंत राम ,क्षेत्र पंचायत सदस्य जसोद राम , ग्राम प्रधान पति हरीश कुमार ,सामाजिक कार्यकर्ता हरीश जोशी , रणजीत राम , नवीन , पूर्व जिला पंचायत सदस्य के प्रतिनिधि मंगल राम , पनी राम , सहित समस्त ग्रामीण उपस्थित रहे.

इस दौरान विभिन्न विभागो के कार्यों के बारे में ग्रामीणों से पूछा।।
ग्रामीणों ने बताई विभागों की नाकामी.
1-भूमि संरक्षण
2-मत्सय विभाग
3-पेयजल निगम
4-कृषि विभाग
5-विद्युत विभाग
6-शिक्षा विभाग
7-R. W. D विभाग
8-बाल विकास विभाग
9-जिला आपदा प्राधिकरण
10-महिला समूह
11-समाज कल्याण विभाग
12-सिचाई विभाग
आपदा को मजाक समझ कर छोड़ा सरकार ने फोटो खींचने तक सिमित रही सरकार..

Ad Ad Ad Ad