बागेश्वर: पुनीत सागर अभियान के अंतर्गत चलाया सफ़ाई अभियान

ख़बर शेयर करें

2 दिसंबर पुनीत सागर अभियान के अंतर्गत 81 uk बटालियन NCC बागेश्वर के अंतर्गत संचालित यूनिट विक्टर मोहन जोशी स्मारक राजकीय इंटर कॉलेज बागेश्वर के कैडटों के द्वारा विद्यालय परिसर तथा आस पास सफ़ाई अभियान संचालित किया गया ।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए NCC अधिकारी मेजर दीप चंद्र जोशी ने बताया कि औद्योगिकीकरण से नदियों नालों के माध्यम से समुद्र में तेज़ाब का स्तर बढ़ चुका है जिससे हमारी जैव विविधता प्रभावित हो रही है ।समुद्री जीव जन्तुओं के अस्तित्व को ख़तरा हो गया है ।समुद्र में तथा समुद्री तट में पॉलीथिन ,प्लास्टिक कचरा उन्मूलन हेतु पुनीत सागर अभियान की शुरुआत 1 दिसंबर 2021 को की गई ।इसी क्रम में आज NCC केडटों के द्वारा परिसर के आस पास तथा परिसर में से प्लास्टिक तथा अन्य कूड़ा एकत्रित किया गया ।इस अवसर पर NCC अधिकारी सेकेंड ऑफ़िसर मनोज कांडपाल ,हवलदार नेत्र बहादुर गुरुंग तथा हवलदार आर आर पटेल आदि लोग उपस्थित थे।

Ad Ad