जनपद बागेश्वर को 27वें वर्ष में प्रवेश करने पर जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने सभी जनपद वासियों को दी बधाई,उन्होंने कहा…
बागेश्वर
आज ही के दिन यानि 15 सिंतबर को बागेश्वर जिला अलग बना था। जनपद बागेश्वर को 27वें वर्ष में प्रवेश करने पर जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने सभी जनपद वासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि जनपद के विकास के लिए बडी-बडी योजनाएं बनायी जा रही है। दूरस्थ जनपद होने के कारण सडक सुविधा की परेशानी न हो, इसके लिए बीआरओ की सड़क व काण्डा से बेरीनाग तक एनएच सडक मार्ग को टू-लेन बनाने का प्रस्ताव स्वीकृत हो चुका है, भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही जल्द शुरू की जायेगी, ये दो मुख्य प्रोजेक्ट होंगे, जो बागेश्वर को अन्य जिलों के साथ उत्तराखंड सर्किट के साथ जोडने में कामयाब साबित होंगे। वहीं मेलाडुंगरी गरूड से हल्द्वानी तक हवाई यात्रा को उडान योजना के तहत जोडने का प्रयास किया जा रहा है, इस संबंध में यूकाडा से वार्ता हो चुकी है, इसकी टैंडर प्रक्रिया गतिमान है।
जिलाधिकारी ने कहा कि बागनाथ मंदिर के धार्मिक महत्व को देखते हुए पर्यटन विकास परिषद के तहत तीर्थ नगरी के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव भारत सरकार को भेजा गया है, इस पर निंरतर फीडबैक लिया जा रहा है, ताकि लोंगो के लिए यह एक अच्छा पर्यटक स्थल बने। शहर में जाम के निजात के लिए टनल बाईपास, जल भराव के लिए ड्रेनेज व सीवरेज प्लांन की दिशा में कार्य किया जा रहा है, ड्रेनेज प्लांन के लिए पैसा स्वीकृत हो चुका है, वहीं सीवरेज प्लांन के लिए प्राथमिक सर्वे पूर्ण हो चुका है तथा धनावंटन के लिए पूरा प्रयास किया जायेगा। खेल स्टेडिम के सर्वे व डीपीआर के लिए प्रथम फेज में 39 लाख की धनरिश जारी हो चुकी है, तथा डीपारआर बन चुकी है, एक प्रेजेंटेशन भारत सरकार को हो चुका है। स्वास्थ सेवाओं की बेहतरी के लिए चिकित्सा विभाग को 200 बैड का अस्पताल बनाने के लिए जमीन आवंटित की गयी है, विभाग द्वारा सर्वे भी किया जा चुका है वहीं क्रिटिकल यूनिट के पैसे की स्वीकृति मिल चुकी है इसे शीघ्र ही टेकअप किया जाएगा, तथा राज्य व केंद्र सरकार से निरंतर वार्ता कर फंड की डिमांड की जाएगी। उन्होंने कहा कि सर्किट हाउस, कपकोट में केदारेश्वर मैदान का सुधारीकरण के साथ ही छोटे-छोटे पार्किंग को विकसित करने के साथ ही जनपद के विकास में अन्य कार्यो को पूर्ण करने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है।