बागेश्वर:भारतीय मानक ब्यूरो के तत्वावधान में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित


भारतीय मानक ब्यूरो के तत्वावधान में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
बागेश्वर, 11 सितंबर 2025: भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) के देहरादून शाखा के निदेशक डॉ. सौरभ तिवारी के निर्देशन में आज हेमवती नन्दन बहुगुणा सभागार, विकास खंड कार्यालय बागेश्वर और जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) बागेश्वर में दो अलग-अलग स्थानों पर सौ-सौ आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

संदर्भदाता दीपचंद्र जोशी ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को बीआईएस केयर एप की जानकारी दी, एप डाउनलोड कराया और इसका उपयोग करना सिखाया। उन्होंने बताया कि बीआईएस केयर एप के माध्यम से आईएसआई मार्क, हॉलमार्क और आरमार्क उत्पादों की जाँच क्रमशः सीएमएल नंबर, एचयूआईडी नंबर और सीआरएस नंबर से की जा सकती है। नक़ली उत्पाद की शिकायत दी अपनी द्वारा की जा सकती है जिससे संबंधित विक्रेता या उस वस्तु का भंडार कर्ता या निर्माता के ख़िलाफ़ विधिक क़ानूनी कार्रवाई सुनिश्चित हो जाती है।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी आंगनवाड़ी ।कार्यकर्ताओं को जागरूक और सतर्क उपभोक्ता बनने के लिए शपथ दिलाई गई। शपथ में कहा गया कि वे भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा प्रमाणित उत्पादों का ही प्रयोग करेंगे, आईएसआई मार्क, हॉलमार्क और आरमार्क लगे उत्पादों की प्रमाणिकता की जाँच करेंगे, अपने अधिकारों और जिम्मेदारियों के प्रति सजग रहेंगे और किसी भी प्रकार के शोषण के खिलाफ आवाज उठाएंगे।
विकास खंड कार्यालय सभागार बागेश्वर में आयोजित प्रशिक्षण में बाल विकास विभाग बागेश्वर पोषण मिशन की जिला समन्वयक लता भंडारी, सुपरवाइजर वसु पांडे, कुमारी सोनी, अजीम प्रेम जी फाउंडेशन से सुरक्षा और प्रवेश सहित समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित थे। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बागेश्वर में जिला परियोजना सहायक धीरज, जिला मिशन समन्वयक सुरेंद्र, सुपरवाइजर सीता धामी, शाहीन, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर वैष्णवी, अजीम प्रेम जी फाउंडेशन से अनुष्का और सौम्या सहित सौ से अधिक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने बड़े उत्साह से प्रशिक्षण में भाग लिया और बीआईएस केयर एप डाउनलोड करके उसका उपयोग करने के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त की।
भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) भारत का राष्ट्रीय मानक निकाय है जो मानकीकरण और प्रमाणीकरण का कार्य करता है तथा विभिन्न उत्पादों के लिए मानक निर्धारित करता है। बीआईएस का उद्देश्य उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा करना और उत्पादों की गुणवत्ता सुनिश्चित करना है।



