देहरादून :(बिग न्यूज) इन कर्मियों की संबद्धता होगी खत्म

ख़बर शेयर करें

देहरादून। शिक्षा विभाग में शिक्षकों-कर्मचारियों की संबद्धता खत्म होगी। शिक्षा मंत्री के निर्देश पर महानिदेशालय ने 10 नवंबर तक इस तरह के शिक्षकों- कर्मचारियों की सूची तलब की है। विभाग में इस समय 600 से अधिक शिक्षक और कर्मचारी संबद्ध हैं।शिक्षा महानिदेशक झरना कमठान ने निदेशक माध्यमिक और प्रारंभिक शिक्षा के साथ सभी सीईओ और डीईओ को संबद्ध शिक्षकों-कर्मचारियों के बारे में निर्देश जारी किया है। निर्देश में कहा गया है कि संबद्ध शिक्षकों के बारे में औचित्य सहित विवरण दिया जाए। यह बताया जाए कि इस पर विशेष ध्यान दिया जाए इनका मूल और संबद्ध कार्यालय कहां हैं। इन्हें संबद्ध करने की अनुमति देने वाले अधिकारियों के नाम भी बताए जाएं। शिक्षा मंत्री के निर्देश के बाद निदेशक स्तर पर इस तरह के शिक्षकों और कर्मचारियों की सूची तलब की गई थी, लेकिन अब तक इस तरह के शिक्षकों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। जबकि, विभाग ने एक बार फिर से इनकी संबद्धता को लेकर औचित्य सहित सूची तलब की है।कि किसी भी संबद्ध शिक्षक- कर्मचारी का नाम सूची से छूटना नहीं चाहिए। यदि ऐसा हुआ तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ शासकीय कार्यों में लापरवाही के आरोप में कार्रवाई होगी।