देहरादून :(बिग न्यूज) डीएम सविन बंसल बने दुखयारी विधवा शोभा के लिए मसीहा

ख़बर शेयर करें

डीएम सविन बंसल बने दुखयारी विधवा शोभा के लिए मसीहा।

दुखयारी विधवा शोभा को आईसीआईसीआई बैंक ने लौटाए घर के काग़ज़ात,परिवार ने डीएम सविन बंसल का जताया आभार।

देहरादून- ख़बर उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से है जहां पिछले माह शोभा रावत ने जिलाधिकारी कार्यालय में जिलाधिकारी सविन बंसल से मिलकर अपनी परेशानी सुनाते हुए बताया था कि उनका बेटा शत प्रतिशत विकलांग है और 1 बेटी है जिसकी पढाई चल रही है पति की पिछले साल 2024 में मौत हो गई थी। रोजगार का कोई साधन नही है। उन्होंने गुहार लगाते हुए बताया कि उन्होंने बैंक से 17 लाख का क़र्ज़ लिया था पर बैंक द्वारा पति की मौत के बावजूद इंश्योरेंस की क्लेम कुल 13 लाख 20 हज़ार 662की धनराशि को लोन की धनराशि में समायोजित किया गया और लगभग 5 लाख की धनराशि जमा करना बकाया है ख़राब आर्थिक स्थिति के चलते ऋण किस्त जमा नही कर पा रहे हैं जिस पर जिला प्रशासन के हस्तक्षेप से बैंक ने व्यथित विधवा शोभा रावत को उनके घर के काग़ज़ात वापस मिल गए हैं।ज़िला प्रशासन के इस प्रयास से जहां शोभा इतनी बड़ी कर्ज की राशि का बोझ उतर गया वहीं उनका घर भी बच गया। जिलाधिकारी ने शोभा के परिवार को राइफल क्लब से आर्थिक सहायता देने के भी निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी सविन बंसल द्वारा एक के बाद एक कडे़ निर्णय लेने से असहाय, दुखियारों और मजबूरों के चेहरों पर मुस्कान लौट आई है।

Ad Ad