देहरादून :(बिग न्यूज) इन दो अधिकारियों को उत्तरकाशी आपदा के तहत दी गई जिम्मेदारी

Ad
ख़बर शेयर करें

श्री लोकजीत सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, यातायात, देहरादून को जनपद उत्तरकाशी के धराली व हर्षिल क्षेत्रान्तर्गत आयी आपदा के दृष्टिगत सहस्त्रधारा, मातली, हर्षिल तथा जौलीग्रान्ट हैलीपैड के साथ-साथ चारधाम कन्ट्रोल रूम, राज्य आपातकालीन परिचालन केन्द्र एवं पुलिस मुख्यालय कन्ट्रोल रूम के साथ प्रभावी समन्वय एवं उत्तरकाशी में आयी आपदा से सम्बन्धित राहत एवं बचाव कार्यों की निगरानी के साथ-साथ महत्वपूर्ण सूचनाओं के आदान-प्रदान हेतु नामित किया जाता है।अतः श्री लोकजीत सिंह उपरोक्तानुसार आदेश का अनुपालन करना सुनिश्चित करें।

जनपद उत्तरकाशी के विकासखण्ड-भटवाडी के ग्राम धराली में आई प्राकृतिक आपदा के दृष्टिगत राहत एवं बचाव कार्यों में सहयोग प्रदान किये जाने हेतु तात्कालिक प्रभाव से श्री गौरव चटवाल PCS-2023 संयुक्त सचिव, मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण, देहरादून को आगामी 10 दिनों के लिये जिलाधिकारी उत्तरकाशी के कार्यालय में सम्बद्ध किया जाता है। श्री चटवाल इस अवधि में जिलाधिकारी उत्तरकाशी के नियंत्रण में कार्य सम्पादित करेंगे।
2-श्री गौरव चटवाल को निर्देशित किया जाता है कि वे तत्काल आदेशों का अनुपालन करते हुए जिलाधिकारी उत्त्तरकाशी कार्यालय में अपना योगदान देना सुनिश्चित करे।

Ad Ad
Ad Ad