देहरादून :(बिग न्यूज) अधिकारियों को अपनी और परिवार की चल, अचल संपत्ति का ब्यौरा देने के निर्देश

ख़बर शेयर करें

देहरादून: उत्तराखंड के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को अपनी और परिवार की सभी चल और अचल संपत्ति का ब्योरा देना होगा। 15 दिसंबर तक सभी विभागाध्यक्षों, सचिवों को अपने अधीन अधिकारियों और कर्मचारियों की संपत्ति का ब्योरा कार्मिक विभाग को उपलब्ध कराना होगा। गुरुवार को सचिव कार्मिक शैलेश बगौली ने इसके आदेश जारी किए।
हाईकोर्ट की सख्ती के बाद सरकार ने यह आदेश जारी किया है। बगौली के अनुसार नियुक्ति के समय की और मौजूदा संपत्ति का ब्योरा देना होगा। नियमित रूप से पांच साल के भीतर संपत्ति में हुई बढ़ोत्तरी की भी जानकारी देनी होगी। कर्मचारियों और अधिकारियों को अपनी संपत्ति के साथ ही पति, पत्नी, आश्रित तमां, मां, पिता, पिता, बेटा बेटा, बेटी या अन्य आश्रित रिश्तेदारों की संपत्ति का ब्योरा देना होगा। सचिव कार्मिक ने सभी विभागाध्यक्षों, सचिवों को हर हाल में तय समय के भीतर ब्योरा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। आदेश न मानने पर संबंधित कार्मिकों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

Ad Ad