देहरादून-17मार्च को होलिका दहन और 18मार्च को होली , देखिए मुहूर्त
देहरादून- राज्य में रंगों के पर्व होली की धूम शुरू हो गई है देव भूमि होली की अगर बात करें तो शिवरात्रि से ही उत्सव के माहोल में तेजी आ जाती है और इस वर्ष होलिका दहन 17 मार्च और होली 18 मार्च को मनाई जाएगी। 18 मार्च को दिन भर रंग खेला जाएगा और होली से 8 दिन पहले यानी कल 10 मार्च को होलाष्टक के दिन से होली की शुरुआत होगी। शास्त्रों के मुताबिक इस बार पूर्णिमा तिथि का प्रारंभ 17 मार्च को दोपहर 1:29 से होगा जो कि अगले दिन 18 मार्च दोपहर 12:47 तक मान्य होगा लिहाजा होलिका दहन के लिए प्रदोष काल का मुहूर्त 17 मार्च की रात 9:06 से रात 10:16 के बीच है।ज्योतिष आचार्यों के मुताबिक होलिका दहन के लिए एक घंटा 10 मिनट का समय प्राप्त होगा जबकि पूर्णिमा की तिथि को प्रदोष काल में भद्रा ना हो तो उस समय होलिका दहन करना उत्तम होता है। होली में होलिका दहन के लिए बसंत पंचमी से होलिका दहन वाले स्थान पर लकड़िया, उपले और अन्य जलाने वाली चीजों को एकत्र किया जाता है। जिसके बाद शुभ मुहूर्त पर विधिवत पूजन करते हुए होलिका में आग लगाई जाती है।