उच्च शिक्षा विभाग उत्तराखंड सरकार एवं भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद के सहयोग से यहां बीते माह अंतिम सप्ताह में हुआ दो दिवसीय बूट कैंप का आयोजन

ख़बर शेयर करें

उच्च शिक्षा विभाग उत्तराखंड सरकार एवं भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद के सहयोग से दिनांक 29 दिसंबर एवं 30 दिसंबर को लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दो दिवसीय बूट कैंप का आयोजन किया गया किया गया कार्यक्रम में 250 से अधिक छात्र-छात्राओं तथा प्राध्यापकों ने प्रतिभा किया कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर अंजू अग्रवाल एवं भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद से विषय विशेषज्ञ डॉक्टर सुमित कुमार तथा नोडल ऑफिसर डॉक्टर बिपिन चंद्र जोशी द्वारा किया गया। प्रोफेसर अंजू अग्रवाल ने कहा कि छात्र-छात्राओं को भविष्य में रोजगार की संभावनाएं बढ़ाने के लिए बूट कैंप में नए-नए त्रिकोण को डिस्कस किया जाएगा और इस कैंप के माध्यम से स्टार्टअप एवं उद्यमिता के अवसर छात्र-छात्राओं को पता चलेंगे स्टार्टअप एवं उद्यमिता के द्वारा हम अन्य लोगों को भी रोजगार दे सकते हैं डॉक्टर सुमित कुमार ने बताया की भविष्य में स्वरोजगार ही एकमात्र ऐसा साधन है जिससे हम अपने पैरों पर बेहतर तरीके से खड़े हो सकते हैं नोडल ऑफिसर डॉक्टर विपिन जोशी ने बताया नौकरी देने वाले बनने की कोशिश छात्र-छात्राओं को करनी चाहिए जिससे रोजगार प्राप्त करने में हर वर्ग को आसानी हो कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर पूनम मियान द्वारा किया गया उन्होंने बताया की प्राकृतिक संसाधनों से स्वरोजगार सर्जन के अनेकों फायदे हैं
विद्यार्थी उच्च शिक्षा ग्रहण करने के साथ-साथ उद्यमिता अपना कर एक कुशल उद्यमी बन सकते हैं चार्टर्ड अकाउंटेंट दिग्विजय सिंह ने बूट कैंप में फाइनेंशियल लिटरेसी के विषय में विस्तार से जानकारी दी तथा विद्यार्थियों से वित्तीय जानकारी के विषय में विस्तार से चर्चा की उन्होंने वित्तीय जानकारी के महत्व पर प्रकाश डाला तथा किसी भी उद्यम एवं संस्थान मैं वित्तीय प्रबंधन के योगदान पर जानकारी दी।
कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा अपने विचारों को साझा किया गया उसमें से उत्तम विचारों को देहरादून में आयोजित होने वाले मेगा बूट कैंप में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा जहां सरकार अच्छे विचारों को वित्तीय मदद देने में सहयोग करेगी
कार्यक्रम में उद्यमिता विकास केंद्र के सदस्य डॉक्टर मनोज जोशी डॉक्टर सुनील पंत डॉक्टर भगवती तिवारी तथा प्राध्यापक गण उपस्थित थे।

Ad Ad