बागेश्वर:जनपद में अवैध हथियार तस्करी रोकथाम हेतु जिलाधिकारी ने की प्रगति समीक्षा बैठक
बागेश्वर
📌जनपद में अवैध हथियार तस्करी रोकथाम हेतु जिलाधिकारी ने की प्रगति समीक्षा बैठक
माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेशों के अनुपालन में शासन स्तर से निर्गत कार्य योजना के तहत की गई प्रगति की समीक्षा हेतु शुक्रवार को जिला कार्यालय सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जनपद में हथियारों एवं गोली-बारूद की अवैध तस्करी के उन्मूलन के लिए गठित जिला स्तरीय समिति द्वारा की जा रही कार्यवाहियों की विस्तृत समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने अवैध तस्करी रोकथाम, आर्म्स अधिनियम एवं नियमों के प्रभावी क्रियान्वयन, लाइसेंस प्रक्रिया तथा सुरक्षित भंडारण व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
उन्होंने उपजिलाधिकारियों एवं पुलिस विभाग को जनपद के सभी गन हाउसों का संयुक्त निरीक्षण करने, लाइसेंस संबंधी मामलों में कड़ाई से सत्यापन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही पुलिस विभाग को थानों में जमा शस्त्रों का सत्यापन एवं मिलान करने तथा सीमाओं पर सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश भी जारी किए।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि जनपद में हथियारों एवं गोली-बारूद से संबंधित प्रत्येक इकाई में पारदर्शिता, सुरक्षा एवं कड़ाई से निगरानी व्यवस्था को पूर्ण रूप से लागू किया जाए।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक चंद्र शेखर घोड़के, अपर जिलाधिकारी एन एस नबियाल, सभी उपजिलाधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

