फायर टीम बागेश्वर द्वारा जिला चिकित्सालय बागेश्वर में अग्नि सुरक्षा के दृष्टिगत किया मॉक ड्रिल का आयोजन।

Ad
ख़बर शेयर करें

पुलिस अधीक्षक बागेश्वर, चन्द्रशेखर घोडके (IPS) के निर्गत आदेश/निर्देशों के अनुपालन में दिनांक 26/3/2025 को फायर टीम बागेश्वर द्वारा जिला अस्पताल बागेश्वर में अग्निदुर्घटना होने पर किस तरह से आग पर काबू किया जाता है और साथ ही अग्निदुर्घटना से यदि कोई व्यक्ति घायल हो जाता हैं तो उसे बचाने हेतु एक मॉकड्रिल का आयोजन किया गया।
फायर सर्विस इंचार्ज– lfm श्री गणेश चंद्र के नेतृत्व वाली फायर टीम द्वारा मॉकड्रिल में अपने कार्य को बखूबी से करते हुए अग्निदुर्घटना पर एक बेहतरीन डेमो पेश किया। डेमो के आधार पर आग जिला अस्पताल के ऊपरी मंजिल में कृत्रिम रूप से लगाई गई थी। फायर सर्विस को सूचना प्राप्त होते ही फायर यूनिट तत्काल मिनी वॉटर टेंडर मय फायर /सेफ्टी उपकरण सहित घटना स्थल पहुंची। आग का विकराल रूप देख फायर यूनिट ने त्वरित कार्यवाही करते हुए एल्युमिनिया लेडर के सहायता से एक –एक कर मय अग्निशमन उपकरण /BA सैट सहित ऊपरी मंजिल तक पहुंचे ।आग अपना भयानक रूप ले चुकी थी । आग से वहां मौजूद एक व्यक्ति झुलसकर घायल स्थिति में था फायर यूनिट द्वारा तत्काल घायल को बचाने का कार्य किया आग से बचाते हुए ऊपरी मंजिल से फायरमैन लिफ्टिंग विधि से लेडर के सहारे घायल को सुरक्षित नीचे पहुंचाया। तथा घायल को चिकित्सा उपचार हेतु स्ट्रेचर के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया। साथ ही फायर यूनिट के अन्य कर्मचारियों द्वारा ऊपरी मंजिल पर लगी आग पर मिनी वॉटर टेंडर से पंपिंग कर होजरील पाईप से पानी डालकर आग पर पूर्ण रुप से नियंत्रण पाया गया। उपस्थित चिकित्सा स्टॉफ को आग बुझाने के उपकरणों की जानकारी दी गयी।
अस्पताल पर मौजूद स्टॉफ और आम जनता द्वारा फायर सर्विस के मॉकड्रिल कार्य की विशेष सराहना की गई।
उक्त मॉकड्रिल में जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक श्री सत्य प्रकाश त्रिपाठी सहित, समस्त स्टॉफ मौजूद रहे।

Ad Ad