बागेश्वर:दुकान में लगी आग को फायर टीम कपकोट ने त्वरित कार्यवाही कर अपनी सूझ-बूझ से पूर्ण रूप से बुझाकर बड़ी घटना को होने से रोका।


श्री चन्द्रशेखर घोडके, पुलिस अधीक्षक, जनपद बागेश्वर द्वारा आगामी दीपावली पर मुक्त दृष्टिगत किसी भी प्रकार की आगजनी की घटना की सूचना पर राहत बचाव कार्य हेतु त्वरित कार्यवाही के लिए जनपद के समस्त प्रभारियों को निर्देशित किया गया हैl

इसी क्रम में आज दिनांक 14.10.2025 को 13:07 बजे fs चालक पवन कुमार के निजी फोन के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि कपकोट के भराड़ी बाजार में आग लगी है। सूचना प्राप्त होते ही प्रभारी दिनेश चंद्र पाठक के निर्देशन में फायर यूनिट तत्काल घटनास्थल को रवाना हुई। घटना स्थल पर पहुंच कर फायर यूनिट कपकोट ने पाया की आग भराड़ी बाज़ार में राठौड़ इलेक्ट्रॉनिक के सामान की दुकान के तीसरी मंजिल में गत्तों और पुराने होली के सामान में आग लगी जो बगल में रखे पटाख़ों के स्टोर की तरफ बढ़ रही थी जिसे फायर यूनिट कपकोट द्वारा तुरंत होजरिल से पानी की बौछार कर आग पूर्ण रूप से बुझाया । तथा बाकी सामान को व्यवस्थित किया गया। उक्त घटना में कोई जनहानि नही हुई
फायरकर्मियों का विवरण-
1-Lfm दिनेश चंद्र पाठक
2-Dvr पवन कुमार
3-LFM. जगदीश चंद्र कांडपाल
4-Fm पुष्कर सिंह
5-Fm चंदशेखर
6-Fm हरक सिंह
7-PRD. दीपक, हरीश



