बागेश्वर: आनंदी एकेडमी में AI Led स्मार्ट क्लासरूम्स एवं आधुनिक विज्ञान प्रयोगशाला का भव्य उद्घाटन

ख़बर शेयर करें

आनंदी एकेडमी, बागेश्वर में AI Led स्मार्ट क्लासरूम्स एवं आधुनिक विज्ञान प्रयोगशाला का भव्य उद्घाटन

आज आनंदी एकेडमी, बागेश्वर में विद्यालय के नये AI Led स्मार्ट क्लासरूम्स एवं आधुनिक विज्ञान प्रयोगशाला का भव्य उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आदरणीय विधायक महोदया, बागेश्वर विधानसभा क्षेत्र श्रीमती पार्वती दास जी एवं आदरणीय विधायक महोदय, कपकोट विधानसभा क्षेत्र श्री सुरेश गड़िया जी रहे।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक श्री मनमोहन सिंह भाकुनी, अभिभावक-शिक्षक संघ के अध्यक्ष श्री जयंत सिंह भाकुनी, प्रधानाचार्य श्री गौरव पंत, उप-प्रधानाचार्य श्री दीप चन्द्र लोहानी, श्री चन्दन सिंह परिहार, श्रीमती नेहा भाकुनी (असिस्टेंट प्रोफेसर, बागेश्वर कैंपस), श्रीमती गीता परिहार, श्री हरीश पांडे ‘भास्करानंद जी’ सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति एवं अभिभावक उपस्थित रहे।

विद्यालय के सक्रिय स्टाफ में श्रीमती निर्मला फर्त्याल, श्रीमती प्रियंका भाकुनी, श्री सुनील सिंह, श्रीमती योगिता नगरकोटी आदि ने भी कार्यक्रम में सहभागिता निभाई। मंच संचालन का दायित्व हिमानी मैम, लक्ष्य पांडे एवं हर्षिता पांडे ने कुशलतापूर्वक निभाया।

आधुनिक तकनीक से सुसज्जित ये स्मार्ट क्लासरूम्स एवं विज्ञान प्रयोगशाला विद्यार्थियों को डिजिटल शिक्षण, इंटरएक्टिव लर्निंग, प्रायोगिक शिक्षा तथा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित शैक्षिक संसाधनों से जोड़ेंगे। प्रयोगशाला में विद्यार्थियों को प्रयोगात्मक गतिविधियों के माध्यम से भौतिकी, रसायन एवं जीव विज्ञान की गहन जानकारी प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।

इस पहल का उद्देश्य शिक्षा की गुणवत्ता में वृद्धि करना और विद्यार्थियों को नई पीढ़ी की तकनीक व प्रयोगात्मक विज्ञान से परिचित कराना है।

इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिनमें छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन कर उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया।

कार्यक्रम के दौरान माननीय अतिथियों ने विद्यालय प्रबंधन के इस प्रयास की सराहना की और विश्वास व्यक्त किया कि इन स्मार्ट क्लासरूम्स एवं विज्ञान प्रयोगशाला के माध्यम से विद्यार्थी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर और अधिक प्रतिस्पर्धी बन सकेंगे।

अंत में विद्यालय प्रबंधन ने सभी अतिथियों, अभिभावकों एवं सहयोगी स्टाफ का हार्दिक आभार व्यक्त किया।

Ad Ad Ad