बागेश्वर: ऐतिहासिक सरयू झूला पुल के जीर्णोद्धार को मिली हरी झंडी – ₹180.63 लाख की स्वीकृति
 
                ,
📌
बागेश्वर: नगर पालिका परिषद बागेश्वर के अंतर्गत सरयू नदी पर स्थित 113 वर्ष पुराने ऐतिहासिक पैदल झूला पुल के जीर्णोद्धार का मार्ग प्रशस्त हो गया है। शासन ने 51 मीटर स्पान वाले इस महत्वपूर्ण पुल के पुनर्निर्माण हेतु ₹180.63 लाख की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है।
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अमित पटेल ने बताया कि शासनादेश जारी होने से पूर्व ही प्रत्याशा में निविदाएं आमंत्रित कर ली गई थीं। शासनादेश प्राप्त होने के उपरांत अब शीघ्र ही जीर्णोद्धार कार्य प्रारंभ किया जाएगा।
जिलाधिकारी आकांक्षा कोंडे ने कार्य की गुणवत्ता पर विशेष बल देते हुए निर्देश दिए हैं कि पुल स्थानीय निवासियों एवं पर्यटकों के लिए आवागमन का महत्वपूर्ण माध्यम है, अतः जीर्णोद्धार कार्य उच्च गुणवत्ता, निर्धारित मानकों एवं शासनादेश के अनुरूप समयबद्ध रूप से संपन्न किया जाए।
–
 
 
 


 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
                                         
                                        