हल्द्वानी : (बिग न्यूज) मेयर में 10 और 57 वार्ड में 228 उम्मीदवार चुनाव मैदान में
हल्द्वानी नगर निगम चुनाव में मेयर पद के लिए आज नामांकन वापस लेने का आखिरी दिन था, आज समाजवादी पार्टी के मेयर प्रत्याशी शोएब अहमद और निर्दलीय प्रत्याशी रूपेंद्र नगर ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। वहीं सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई ने बताया आज शोएब और रूपेंद्र नगर ने अपना नामांकन वापस लिया है। जिसके बाद अब मेयर पद के लिए 10 प्रत्याशी निर्वाचन के लिए फाइनल किए गए हैं।
हल्द्वानी : तीन वार्डों में एक-एक नामांकन होने की वजह से अब 57 वार्डों से 228 पार्षद उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे। वार्ड-42 हरिनगर से धीरज कुमार, वार्ड 44 कुसुमखेड़ा पश्चिमी से सुरेंद्र मोहन सिंह और वार्ड 51 मुखानी प्रथम से एकमात्र प्रत्याशी मुकेश बिष्ट औपचारिक रूप से निर्विरोध निर्वाचित हो गए है। गुरुवार को नाम वापसी का निर्धारित समय समय पूरा होने के बाद उन्हें प्रमाण पत्र दे दिया गया। वहीं अब 57 वार्डों में 228 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला होगा।