हल्द्वानी – अतिरिक्त कार्य छोड़ने का शिक्षकों ने किया ऐलान
हल्द्वानी। शिक्षकों का को खासा मशक्कत शैक्षिक सत्याग्रह अब महकमे के लिए सिरदर्द बन गया है। इंटर कॉलेजों में प्रभारी प्रधानाचार्य की जिम्मेदारी संभाल रहे शिक्षकों ने त्यागपत्र देना शुरू कर दिया है। नैनीताल जिले में करीब 125 स्कूल प्रभारी प्रधानाचार्यों के हवाले हैं। 17 नवंबर से सभी शिक्षक इन पदों को त्याग देंगे। ऐसे में बोर्ड परीक्षा से ठीक पहले इन स्कूलोंकरनी पड़ सकती है। छह नवंबर को दून स्थित माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में शिक्षकों ने आंदोलन के अंतिम चरण में तालाबंदी की थी। राजकीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डॉ. विवेक पांडे ने बताया कि जिले में करीब 125 स्कूलों में शिक्षक प्रभारी प्रधानाचार्य का दायित्व निभा रहे हैं। संघ के प्रांतीय संयुक्त मंत्री जगदीश बिष्ट ने बताया कि को बिना प्रधानाचार्य के संगणक ड्यूटी का विरोध संचालित करने में विभाग किया जा रहा है।