बागेश्वर:“ स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार” अभियान के तहत 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक जिलेभर में स्वास्थ्य शिविर

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर,

स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार” अभियान के तहत 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक जिलेभर में स्वास्थ्य शिविर

जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने गुरुवार को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की बैठक लेते हुए आगामी स्वास्थ्य पखवाड़े के सफल संचालन हेतु विस्तृत दिशा-निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग को ई-ब्राउज़र तैयार करने और नगर निकायों के वाहनों पर जिंगल्स के माध्यम से प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। शिक्षा विभाग को स्कूल-कॉलेजों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने, समाज कल्याण विभाग को दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी करने तथा वृद्धावस्था पेंशन के आवेदन कराने पर बल दिया। साथ ही, अभियान की प्रभावशीलता सुनिश्चित करने हेतु लोगों से फीडबैक लेने के भी निर्देश दिए।
स्वास्थ्य महानिदेशक सुनीता टमटा ने बताया कि अभियान को बृहद स्तर पर आयोजित किया जाएगा। इसमें महिलाओं और किशोरियों के स्वास्थ्य की जांच के साथ-साथ एनीमिया, टीबी, मुख, स्तन व गर्भाशय ग्रीवा कैंसर जैसी बीमारियों की स्क्रीनिंग की जाएगी। इसके अतिरिक्त प्रसवपूर्व परामर्श, टीकाकरण, मासिक धर्म स्वच्छता और पोषण संबंधी जागरूकता कार्यक्रम भी चलाए जाएंगे।


शिविरों में स्त्री रोग, नेत्र, ईएनटी, मानसिक स्वास्थ्य, त्वचा और दंत विशेषज्ञों की सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। साथ ही रक्तदान शिविर, दिव्यांगता प्रमाण पत्र वितरण, आभा आई.डी. और अटल आयुष्मान कार्ड निर्माण के साथ ‘निक्षय मित्र’ बढ़ाने पर विशेष फोकस रहेगा।
कार्यक्रम 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2025 तक चलेगा। शिविरों का आयोजन आयुष्मान आरोग्य मंदिरों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और जिला स्तरीय संस्थानों में किया जाएगा। शुभारंभ 17 सितम्बर को जिला अस्पताल बागेश्वर, कपकोट, गरुड़ और कांडा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों से होगा।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आर सी तिवारी, अपर जिला अधिकारी एन एस नबियाल,मुख्य चिकित्सा अधिकारी कुमार आदित्य तिवारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad