उत्तराखंड:जानिए सूबे में अगले तीन दिन कैसा रहेगा मौसम ,चेतावनी

Ad
ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में अगले तीन दिन ओलावृष्टि व अंधड़ की चेतावनी

देहरादूनः उत्तराखंड में वर्षा का क्रम जारी है। देहरादून-मसूरी समेत ज्यादातर क्षेत्रों में तीव्र बौछारें पड़ीं। जबकि, केदारनाथ समेत चारों धाम में आंशिक बादलों के बीच धूप खिली रही। बीते दो दिन से प्रदेश में वर्षा-बर्फबारी के बाद तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। ज्यादातर क्षेत्रों में अधिकतम तापमान सामान्य से चार से सात डिग्री सेल्सियस तक कम हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिन प्रदेश में ओलावृष्टि व तीव्र वर्षा को लेकर चेतावनी जारी की गई है। साथ ही आकाशीय बिजली चमकने और अंधड़ चलने को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है।शुक्रवार को देहरादून समेत प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में सुबह वर्षा शुरू हुई, जो कि रुक-रुककर दोपहर तक जारी रही। हालांकि, केदारनाथ, बदरीनाथ समेत चारों धामों में दिनभर आंशिक बादलों के बीच धूप खिली रही। जबकि, बीती रात चारधाम और आसपास के क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी और वर्षा हुई थी। जिसके बाद से क्षेत्र में ठिठुरन बनी है। शुक्रवार को दून में झमाझम वर्षा होने से पारे ने गोता लगा लिया। दून का अधिकतम तापमान 29.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।उधर, कुमाऊं में भी ऊधमसिंह नगर को छोड़कर सभी जिलों मेंपहाड़ से मैदान तक वर्षा के कारण तापमान में भारी गिरावट दर्ज झमाझम वर्षा हुई। पिथौरागढ़ में तीव्र बौछारों ने दुश्वारियां बढ़ा दीं। यहां नैनी गांव में बीती रात कई घरों में वर्षा का पानी व मलबा घुस आया। वहीं कनालीचीना क्षेत्र में स्थित ध्वज मंदिर जा रहे पांच श्रद्धालु भी तीव्र वर्षा के कारण रास्ते में फंस गए। जिन्हें स्थानीय पुलिस व प्रशासन ने सुरक्षित निकाला।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, उत्तराखंड में आज भी मौसम के तेवर तल्ख रह सकते हैं। पहाड़ से मैदान तक बादलों के छाए रहने और वर्षा-ओलावृष्टि की आशंका है। कहीं-कहीं आकाशीय बिजली

चमकने और 50 से 60 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

Ad Ad
Ad Ad