उत्तराखंड: कुमाऊं में यहां घर में घुस कर महिला पर फावड़े से हमला

ख़बर शेयर करें

दिनदहाड़े घर में घुसकर महिला पर हमला, आरोपी गिरफ्तार

लालकुआँ। बिंदुखत्ता क्षेत्र के विकासपुरी नंबर 2 (गोकुलधाम कॉलोनी) में मंगलवार दोपहर एक सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके को दहला दिया। पूजा कर रही महिला पर अचानक एक युवक ने फावड़े से हमला कर दिया। घटना में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।जानकारी के अनुसार गोकुलधाम कॉलोनी निवासी हेमंत सिंह जीना की पत्नी कमला जीना घर में पूजा कर रही थीं। तभी छत के रास्ते घर में घुसा युवक उन पर टूट पड़ा और फावड़े से सिर पर वार कर दिया। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और साहस दिखाते हुए आरोपी को पकड़कर कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसकी पहचान उत्तम कुमार शर्मा निवासी मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान उसके पास से तीन धारदार हथियार भी बरामद हुए। पुलिस आरोपी से घटना के कारणों को लेकर पूछताछ कर रही है।गंभीर रूप से घायल कमला जीना को ग्रामीणों की मदद से 108 एम्बुलेंस द्वारा हल्द्वानी के एक निजी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। डॉक्टरों के मुताबिक उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।कोतवाली लालकुआँ पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी से पूछताछ के बाद जल्द ही घटना की वजह सामने लाई जाएगी।

इस वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने मांग की है कि पुलिस गश्त और निगरानी बढ़ाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।

Ad Ad Ad Ad